advertisement
कांग्रेस में एक तरफ जहां इस्तीफों का दौर जारी है वहीं अब अध्यक्ष पद को लेकर भी जद्दोजहद शुरू हो चुकी है. अब कार्यकर्ता अपने-अपने चहेते नेताओं को अध्यक्ष पद पर देखना चाहते हैं. सबसे पहला नाम मध्य प्रदेश से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामने आ रहा है. हाल ही में महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले सिंधिया के समर्थक अब उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे हैं.
मध्य प्रदेश में सिंधिया के समर्थकों ने कुछ पोस्टर लगाए हैं. जिनमें राहुल गांधी से अपील की गई है कि सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए. सिंधिया समर्थकों ने भोपाल में कांग्रेस ऑफिस के बाहर भी ये बैनर लगा दिए हैं. जिसके बाद अब अध्यक्ष पद को लेकर एक बार फिर सिंधिया के नाम की बहस तेज हो चुकी है.
राहुल गांधी के इस्तीफे के कुछ ही दिन बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राष्ट्रीय महासचिव पद से अपना इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए सिंधिया ने राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा. उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया और पार्टी के लिए ऐसी अहम जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा कि मैं अपना इस्तीफा पहले ही दे चुका हूं.
सिंधिया को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से उन्हें 39 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि बाकी 41 सीटों की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी वाड्रा को दी गई थी. हालांकि, पार्टी राज्य में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी की केवल एक सीट जीतने में सफल हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Jul 2019,10:56 AM IST