मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैं उनका खाना देख समझ गया कि बांग्लादेशी हैं - BJP नेता विजयवर्गीय

मैं उनका खाना देख समझ गया कि बांग्लादेशी हैं - BJP नेता विजयवर्गीय

पीएम मोदी ने भी कहा था कपड़े से पहचान लेते हैं

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
i
बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
(फोटो: PTI)

advertisement

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अजीबोगरीब बयान दिया है. वो लोगों को उसके खाने के तरीके से पहचान लेते हैं कि वो भारतीय है या बंग्लादेशी. वो भी अगर खाना पोहा हो तो बताना और आसान हो जाता है. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक सभा में मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने खुद ये बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मेरे घर में काम कर रहे मजदूरों के पोहा खाने के स्टाइल से मैं समझ गया कि वह बांग्लादेशी हैं.'

गुरुवार को इंदौर शहर में एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने अपने घर पर चल रहे काम का जिक्र करते हुए कहा,

‘जब हाल में ही मेरे घर में एक कमरे के निर्माण का काम चल रहा था तो कुछ मजदूरों के खाना खाने का स्टाइल मुझे अजब लगा. वे सिर्फ पोहा खा रहे थे. मैंने उनके सुपरवाइजर से बात की और पूछा कि क्या ये बांग्लादेशी हैं. इसके दो दिन बाद सभी मजदूर काम पर आए ही नहीं.’

कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि इस मामले में मैंने अभी तक पुलिस शिकायत नहीं दर्ज कराई है. मैं सिर्फ इस घटना के बारे में आप लोगों को बता कर आगाह करना चाहता हूं."

पीएम मोदी ने भी कहा था कपड़े से पहचान लेते हैं

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कपड़े से पहचान वाला बयान दिया था. पीएम मोदी ने झारखंड में एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था,

‘ये कांग्रेस और उसके साथी हो-हल्ला मचा रहे हैं, तूफान खड़ा कर रहे हैं. उनकी बात चलती नहीं है तो आगजनी फैला रहे हैं. ये जो आग लगा रहे हैं, टीवी पर जो उनके दृश्य आ रहे हैं, ये आग लगाने वाले कौन हैं, उनके कपड़ों से ही पता चल जाता है.’

बांग्लादेशी आतंकवादी की मुझपर नजर- विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने यह भी दावा किया कि एक बांग्लादेशी आतंकवादी पिछले डेढ़ साल से उन पर नजर रखे हुए थे. "जब भी मैं बाहर जाता हूं, छह सशस्त्र सुरक्षाकर्मी मेरे साथ रहते हैं. इस देश में क्या हो रहा है? क्या बाहर के लोग आएंगे और आतंक फैलाएंगे?" उन्होंने कहा, "अफवाहों से भ्रमित न हों. सीएए देश के हित में है. यह कानून वास्तविक शरणार्थियों को शरण देगा और उन घुसपैठियों की पहचान करेगा जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं."

बता दें कि इससे पहले विजयवर्गीय ने नागरिकता कानून और एनआरसी का निरोध करने वालों और विपक्ष की तुलना ‘कंस’ से की थी. उन्होंने कहा था, ‘CAA, NRC ना हुआ...देवकी का 'आठवां पुत्र' हो गया! पैदा होने से पहले ही 'कंस' को अपना अंत नजर आने लगा.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Jan 2020,11:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT