मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP में फिर ‘ऑपरेशन कमल’ के संकेत, विजयवर्गीय बोले- बदल दूंगा CM

MP में फिर ‘ऑपरेशन कमल’ के संकेत, विजयवर्गीय बोले- बदल दूंगा CM

कैलाश विजयवर्गीय पहले भी कर चुके हैं कमलनाथ सरकार को उल्टा लटकाने की बात

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कैलाश विजयवर्गीय पहले भी कर चुके हैं कमलनाथ सरकार को उल्टा लटकाने की बात
i
कैलाश विजयवर्गीय पहले भी कर चुके हैं कमलनाथ सरकार को उल्टा लटकाने की बात
(फोटो: PTI)

advertisement

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार मुश्किलों में पड़ सकती है. एक बार फिर यहां 'ऑपरेशन कमल' की सुगबुगाहट तेज हुई है. इस बार किसी और ने नहीं बल्कि खुद बीजेपी के फायरब्रांड नेता कैलाश विजयवर्गीय ने तख्तापलट की बात की है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उपचुनाव में उनकी पार्टी जीतती है तो वो राज्य का मुख्यमंत्री बदल देंगे.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने को लेकर पहले भी बीजेपी नेताओं की तरफ से कई बयान सामने आ चुके हैं. हालांकि खुलकर कभी भी किसी नेता ने ऐसा बयान नहीं दिया. लेकिन इस बार कैलाश विजयवर्गीय ने ऑपरेशन कमल को खुलकर सबके सामने जाहिर कर दिया. उन्होंने कहा,

“ मैं वादा करता हूं यहां से बीजेपी जीतकर गई तो मुख्यमंत्री बदलने का काम हम करेंगे. राहुल जी तो नहीं कर पाए. यदि यहां से कांग्रेस हारती है तो समझ आ जाएगी कि कमलनाथ की सरकार फेल है. मैं आपसे वादा करता हूं कि कमलनाथ जी को हम मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे. किसी भी हालत में इस सरकार को अपदस्थ करके बताएंगे.”

कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी मध्य प्रदेश सरकार को उल्टा लटकाने की बात कर चुके हैं. उन्होंने ऊपर वाले का जिक्र करते हुए कहा था,

‘ये सरकार पांच साल चलने वाली नहीं है. जिस दिन ऊपर से सिग्नल मिल गया उस दिन उल्टा लटका देंगे.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिवराज ने भी दिए थे संकेत

इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान भी कमलनाथ सरकार के गिरने की बात कर चुके हैं. कुछ ही महीने पहले उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. लेकिन इसमें बीजेपी का कोई हाथ नहीं होगा. बीजेपी जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं करती है. कमलनाथ सरकार अपने कर्मों की वजह से गिर जाएगी.

वहीं बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश सरकार को लेकर दावा किया था कि ये सरकार एक महीने भी नहीं चल पाएगी.

बता दें कि बीजेपी पर हमेशा कई राज्यों में ऑपरेशन कमल चलाने के आरोप लगते आए हैं. कर्नाटक में सरकार गिरने से पहले हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी यही आरोप लगाए गए थे. विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने खरीद-फरोख्त कर कुमारस्वामी सरकार को गिराया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Oct 2019,09:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT