मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कैराना उपचुनाव: BJP की एक और सीट छिनी, RLD की तबस्सुम के घर जश्न

कैराना उपचुनाव: BJP की एक और सीट छिनी, RLD की तबस्सुम के घर जश्न

मुख्य मुकाबला RLD की प्रत्याशी तबस्सुम हसन और बीजेपी की प्रत्याशी और हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह के बीच है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
आरएलडी की उम्मीदवार तबस्सुम हसन हैं, बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह हैं
i
आरएलडी की उम्मीदवार तबस्सुम हसन हैं, बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह हैं
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

कैराना में बीजेपी को करारी हाल

बीजेपी यूपी में अपने लिए प्रतिष्ठा की सीट रही कैराना हार गई है. इस लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बड़ी जीत हासिल की है. तबस्सुम को 481182 वोट मिले. वहीं, बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को 436564 वोट मिले हैं. तबस्सुम ने 44618 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम को एसपी, बीएसपी, कांग्रेस, आम आदमी समेत पूरे विपक्ष का समर्थन हासिल था.

मृगांका सिंह ने तबस्सुम ने हार स्वीकार की

Kairana By Election | समाजवादी पार्टी में जीत का जश्न

Kairana By Election | RLD की जीत पर बोले जयंत चौधरी बोले, 'जिन्ना हारा, गन्ना जीता'

Kairana By Election | 19वें राउंड की काउंटिंग पूरी

19वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 3,81,353 वोट हासिल हुए हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को 3,36,042 वोट मिले हैं.

तबस्सुम हसन अपनी प्रतिद्वंदी मृगांका सिंह से 45,311 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Kairana By Election | 16वें राउंड की काउंटिंग पूरी

16वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 3,50,821 वोट हासिल हुए हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को 3,17,190 वोट मिले हैं.

तबस्सुम हसन अपनी प्रतिद्वंदी मृगांका सिंह से 33,631 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Kairana By Election के नतीजों पर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

By Election | 15वें राउंड की काउंटिंग पूरी

15वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 3,40,211 वोट हासिल हुए हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को 2,70,435 वोट मिले हैं.

तबस्सुम हसन अपनी प्रतिद्वंदी मृगांका सिंह से 69,776 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Kairana Result | 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी

13वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 2,65,892 वोट हासिल हुए हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को 2,09,975 वोट मिले हैं.

तबस्सुम हसन अपनी प्रतिद्वंदी मृगांका सिंह से 55,917 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Kairana Result | जीत से आश्वस्त तबस्सुम बोलीं, 2019 में बीजेपी को चटाएंगे धूल

जीत की ओर बढ़ रहीं आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने कहा है कि गठबंधन 2019 के आम चुनावों में भी बीजेपी को धूल चटाएगा.

तबस्सुम हसन ने कहा, ‘ये झूठी और जुमलेबाज सरकार पर सच्चाई की जीत है. आने वाले वक्त में गठबंधन और मजबूत होगा.’ उन्होंने कहा, ‘ईवीएम में गड़बड़ियां की गईं थीं. इसीलिए मैं चाहती हूं कि आने वाले वक्त में कोई भी चुनाव ईवीएम से न हो.’

अहंकारी लोगों (बीजेपी) ने ये कहना शुरू कर दिया था कि उनका कोई विकल्प नहीं है. लेकिन विकल्प ऊपर वाला निकालता है...ऊपर वाले ने विकल्प निकाल दिया. सब साथ मिलकर चलेंगे और 2019 में उन्हें(बीजेपी) धूल चटाएंगे. 2019 के लिए महागठबंधन का रास्ता साफ है. सब साथ मिलकर चलेंगे.
तबस्सुम हसन, गठबंधन उम्मीदवार

तबस्सुम हसन ने कहा, ‘मैं अपनी जीत का श्रेय जनता और महागठबंधन में शामिल दलों को दूंगी, जिन्होंने हमारे लिए मेहनत की. आरएलडी और समाजवादी पार्टी के छोटे-बड़े नेताओं ने क्षेत्र में मेहनत की. मायावती के लोगों ने हमारे लिए क्षेत्र में मेहनत की. कांग्रेस और आप पार्टी के लोगों ने भी मेहनत की.’

Kairana Result | 12वें राउंड की काउंटिंग पूरी

12वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग में गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 1,22,620 वोट हासिल हुए हैं. वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 82524 वोट मिले हैं.

तबस्सुम अपनी प्रतिद्वंदी मृगांका से 40,096 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Kairana Result | 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी

11वें राउंड की काउंटिंग पुरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग में गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 1,19,113 वोट हासिल हुए हैं. वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 79,889 वोट हासिल हुए हैं.

तबस्सुम हसन अपनी प्रतिद्वंदी मृगांका सिंह से 39,224 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

नतीजे आने से पहले आया योगी सरकार में मंत्री राजभर का बयान

कैराना लोकसभा सीट का नतीजा आने से पहले सूबे की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान आ गया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘गोरखपुर-फूलपुर चुनाव हारने के बाद हमने कहा था कि गरीब, पिछड़े और दलितों का ख्याल कर लो... लेकिन हमारी बात को अनसुना कर दिया गया. अब वही पिछड़े और दलित हमें अनसुना कर रहे हैं.

Kairana Result | 10वें राउंड की काउंटिंग पूरी

दसवें राउंड का काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 109,962 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 75315 वोट हासिल हुए हैं.

तबस्सुम हसन अपनी प्रतिद्वंदी मृगांका सिंह से 34,600 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Kairana Result | 9वें राउंड की काउंटिंग पूरी

नौवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग में गठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 100,795 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को 70,238 वोट हासिल हुए हैं.

तबस्सुम हसन अपनी प्रतिद्वंदी मृगांका सिंह से करीब 30557 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kairana Result | 8वें राउंड की काउंटिंग पूरी

आठवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 98016 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को 64788 वोट हासिल हुए हैं.

आठवें राउंड की काउंटिंग तक आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी की मृगांका सिंह से 33,228 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Kairana Result | 7वें राउंड में किसको कितना वोट

सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई काउंटिंग में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 78,873 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को 52,560 वोट हासिल हुए हैं.

तबस्सुम हसन सातवें राउंड की वोटिंग तक बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह से 26,313 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Kairana Result | 6वें राउंड में किसको कितना वोट

6वें राउंड तक आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 73,845 वोट हासिल हुए हैं. वहीं बीजेपी की मृगांका हसन को 50,128 वोट मिले हैं.

तबस्सुम हसन अपनी प्रतिद्वंदी मृगांका सिंह से करीब 23717 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Kairana Result | पांचवे राउंड में किसको कितना वोट

पांचवे राउंड की काउंटिंग में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 70,858 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 45457 वोट हासिल हुए हैं.

तबस्सुम हसन, बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह से 25,401 वोटों से आगे चल रही हैं.

Kairana Result | चौथे राउंड में किसको कितना वोट

चौथे राउंड की काउंटिंग में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 64,169 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 42,838 वोट मिले हैं.

Kairana Result | तीसरे राउंड में किसको कितना वोट

कैराना उपचुनाव की काउंटिंग में तीसरे चरण में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 55082 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को 45368 वोट मिले हैं.

Kairana Result | आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन 6200 वोटों से आगे

Kairana Result | RLD की तबस्सुम हसन ने बनाई बढ़त, BJP पीछे

कैराना में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने दूसरे राउंड की काउंटिंग में बढ़त बना ली है. तबस्सुम हसन 3118 वोटों से आगे चल रहीं हैं. कैराना लोकसभा क्षेत्र के नकुड़ और गंगोह में तबस्सुम हसन को अच्छे वोट मिले हैं.

अब तक हुई काउंटिंग में RLD उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 8900 वोट और बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को 5782 वोट मिले हैं.

Kairana Result | पहले राउंड की गिनती में बीजेपी ने बनाई बढ़त

पहले राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक की काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने बढ़त बना ली है. बता दें कि शुरुआती रुझानों में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन आगे चल रही थीं.

पहले चरण की काउंटिंग में बीजेपी की मृगांका सिंह को 3746 वोट और आरएलडी की तबस्सुम हसन को 3700 वोट हासिल हुए हैं.

Kairana Result | आरएलडी ने बनाई बढ़त, बीजेपी पीछे

कैराना लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बढ़त बना ली है. बीजेपी की मृगांका सिंह पीछे चल रहीं हैं.

बता दें, तबस्सुम हसन आरएलडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी हैं. इस चुनाव में आरएलडी का समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है.

Kairana Result | काउंटिंग सेंटर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात

कैराना लोकसभा सीट पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काउंटिंग सेंटर पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी की मृगांका सिंह और गठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन के बीच कांटे की टक्कर है.

Kairana Result | काउंटिंग शुरू, थोड़ी ही देर में आने शुरू हो जाएंगे रुझान

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले बैलेट पेपर के वोटों की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.

कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. इस उपचुनाव से पहले पूरा विपक्ष बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो गया था.

मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन और बीजेपी की प्रत्याशी और हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह के बीच है. तबस्सुम हसन को समाजवादी पार्टी का समर्थन हासिल है. साथ ही गोरखपुर और फूलपुर में उम्मीदवार उतारने वाली कांग्रेस ने भी तबस्सुम को समर्थन देने की घोषणा की थी.

28 मई को हुए चुनाव, 30 को दोबारा मतदान

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को हुई वोटिंग के दौरान कई पोलिंग बूथों पर वीवीपैट-ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें दर्ज की गई थीं. इसके बाद कैराना के कुल 73 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने का फैसला चुनाव आयोग ने किया. 30 मई को दोबारा वोटिंग में 61फीसदी मतदान हुआ.

2 बड़े सियासी परिवारों की तेज-तर्रार महिलाओं की जंग

बीजेपी उम्मीदवार मृगांका का मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल उम्मीदवार तबस्सुम हसन से है, जिन्हें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियों का समर्थन हासिल है.

आरएलडी की उम्मीदवार तबस्सुम हसन हैं, बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह हैं(फोटो: फेसबुक)

तबस्सुम हसन खुद 2009 में कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं. उनके पति मुनव्वर हसन 1996 में यहां से सांसद थे और बाद में 2004 में वो बहुजन समाज पार्टी से मुजफ्फरनगर के सांसद बने. तबस्सुम के ससुर अख्तर हसन 1984 में कैराना से कांग्रेस के सांसद थे. तबस्सुम के बेटे नाहिद हसन कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.

मृगांका के पिता हुकुम सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी से भी ज्यादा वोट हासिल हुए थे. हुकुम सिंह पहली बार कांग्रेस के टिकट पर 1974 में कैराना के विधायक बने थे. उसके बाद 1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर) और फिर 1985 में कांग्रेस से विधानसभा पहुंचे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 May 2018,11:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT