advertisement
क्या कांग्रेस और कमल हसन के बीच कुछ पक रहा है? अभी दोनों पक्ष भले साफ साफ न कहें पर अनुमान कुछ ऐसे ही लगाए जा रहे हैं. दिल्ली में उन्होंने गुरुवार को सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. बुधवार को वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे.
एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने वाले साउथ के एक्टर कमल हासन ने गुरुवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद हासन ने कहा कि तमिलनाडु की राजनीतिक हालात पर सोनिया के साथ बातचीत की.
यह पूछे जाने पर कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के कांग्रेस के प्रयास में सहयोग करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में अभी कुछ फैसला करना जल्दबाजी होगी.'' हासन ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
तमिलनाडु की राजनीति में दखल रखने वाले कमल हासन ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी 'मक्कल निधि मय्यम ' बनाई है. इस बार वे अपनी पार्टी के साथ मैदान में होंगे. राज्य में 2021 में चुनाव होने हैं. हर बार की तरह इस बार सिर्फ DMK और AIADMK के बीच मुकाबला नहीं है, कमल हासन और रजनीकांत भी दावेदारी के लिए तैयार हैं.
लेकिन कमल हासन धीरे-धीरे ये साफ कर रहे हैं कि आखिर वो किस पाले में हैं. पार्टी बनाने से पहले भी वो कई बार बीजेपी विरोधी बयान दे चुके हैं. राज्य स्तर पर वो AIDMK का खुला विरोध करने के लिए जाने जाते हैं. अब पहले कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी मौजूदगी फिर राहुल गांधी के साथ ये मुलाकात बहुत कुछ कहती है. ऐसे अनुमान है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नया साथी मिलने जा रहा है.
(इनपुटः PTI)
ये भी पढ़ें-कमल हासन-राहुल की मुलाकात, तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव के संकेत?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Jun 2018,03:37 PM IST