मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमल हासन आज लॉन्च करेंगे पार्टी, कार्यक्रम में केजरीवाल भी जाएंगे

कमल हासन आज लॉन्च करेंगे पार्टी, कार्यक्रम में केजरीवाल भी जाएंगे

मंगलवार शाम मदुरै पहुंचने पर कमल हासन का जोरदार स्वागत किया गया.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
फिल्म स्टार कमल हासन आज शुरू करेंगे अपनी सियासी पारी
i
फिल्म स्टार कमल हासन आज शुरू करेंगे अपनी सियासी पारी
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

मशहूर अभिनेता कमल हासन आज अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे. मंगलवार शाम मदुरै पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कमल अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत रामनाथपुरम जिले में अपने जन्म स्थान कामुथी से करेंगे. मदुरै पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से कहा, "मदुरै में पार्टी का झंडा शाम को फहराएगा और उस समय झंडे के पीछे के विचार के बारे में बताया जाएगा."

मंगलवार शाम मदुरै पहुंचने पर कमल हासन का जोरदार स्वागत किया गया. (फोटो: ANI)

राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने से पहले कमल हसन आज पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के घर रामेश्वरम पहुंचे. यहां उनके परिवारवालों से मुलाकात के बाद वो कलाम के दफ्तर और मेमोरियल भी गए.

स्टालिन ने हासन को बताया कागजी फूल

इधर, पार्टी लॉन्च करने से पहले ही वो राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कागज के वो फूल जिनमें खुशबू नहीं होती, वो केवल एक मौसम में खिलते हैं, लेकिन जल्द ही मुरझा जाते हैं.

इससे पहले दिन में, अभिनेता सीमान ने चेन्नई में कमल के घर पर उनसे मुलाकात की. सीमान ने रजनीकांत के तमिल मूल का नहीं होने पर उनका जोरदार विरोध किया था.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "कमल हासन ने मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि उन्हें उनके (कमल) घर जाना चाहिए, क्योंकि वह उनसे बड़े हैं."

सीमान ने कहा कि वो भी रामनाथपुरम जिले के निवासी हैं.

इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा,

द्रमुक एक बरगद के वृक्ष की तरह है, जिसकी मजबूत जड़ और शाखाएं हैं. इसे कोई भी हिला नहीं सकता. पार्टियां एक मौसम में पैदा हो सकती हैं, लेकिन वो केवल एक कागज के फूल की तरह हैं. जिसके पास सुगंध नहीं है. वो जल्द ही मुरझा जाएंगे.

कमल ने द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि से आशीर्वाद लेने के लिए गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात की थी. स्टालिन भी उस वक्त वहां मौजूद थे.

केजरीवाल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

इस बीच, कमल हासन की पार्टी के औपचारिक ऐलान के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. हासन के करीबी सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो के सभा को संबोधित करने की भी संभावना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सितंबर 2017 में कमल हासन से मुलाकात की थी जब अभिनेता ने राजनीतिक पारी शुरू करने के संकेत दिये थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Feb 2018,08:40 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT