मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वॉशरूम जाने के नाम पर ED ऑफिस से फरार हो गए कमलनाथ के भांजे 

वॉशरूम जाने के नाम पर ED ऑफिस से फरार हो गए कमलनाथ के भांजे 

VVIP हेलीकॉप्टर केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए रतुल पुरी शनिवार को ED ऑफिस पहुंचे थे.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
रतुल पुरी को सोमवार तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल गई है
i
रतुल पुरी को सोमवार तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल गई है
(फाइल फोटो: Facebook)  

advertisement

VVIP हेलीकॉप्टर केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए रतुल पुरी शनिवार को ED ऑफिस पहुंचे थे. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी कथित तौर पर शौचालय जाने के बहाने ED के अधिकारियों को चकमा देकर निकल गए. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पुरी से शुक्रवार को यहां ED ऑफिस में पूछताछ के दौरान कुछ सबूतों के बारे में सवाल किए जाने थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुरी ने जांच अधिकारी से शौचालय जाने के लिए थोड़ा समय मांगा, लेकिन वापस नहीं लौटे.

रतुल पुरी ने फोन भी कर लिया बंद: ED

ऐसा माना जाता है कि एजेंसी के अधिकारियों ने तब उनसे मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद था. हिन्दुस्तान पॉवर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष पुरी से एजेंसी पहले भी इस केस में पूछताछ कर चुकी है. वो नीता और दीपक पुरी के बेटे हैं. नीता कमलाथ की बहन हैं. दीपक पुरी ऑप्टिकल स्टोरेज मीडिया फर्म मोजर बेयर के सीएमडी हैं.

वीवीआईपी के लिए अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने के करीब 3,600 करोड़ रुपये की डील को भारत ने भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोपों के चलते रद्द कर दिया था. मामले की जांच ED और CBI कर रही है. जांच एजेंसियां इस मामले में पहले ही कई चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं.

इस बीच सीरतुल पुरी को सोमवार तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल गई है. उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग के इसी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT