advertisement
कपिल सिब्बल समेत 23 नेताओं ने पिछले दिनों सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में बड़े बदलावों की मांग की थी. कपिल सिब्बल का कहना है कि उन्होंने अपने पत्र में जो मुद्दे उठाए थे, उनमें से किसी का भी समाधान नहीं निकाला गया.
सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में उन मुद्दों को रखा तक नहीं गया. ना ही उन पर कोई चर्चा हुई. पत्र के सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने पत्र लिखने वालों की आलोचना की थी.
सिब्बल ने कहा, "मैं किसी एक पार्टी की बात नहीं कर रहा, पर इस देश में राजनीति अब प्राथमिक तौर पर वफादारी पर निर्भर हो गई है. अब हमें इस वफादारी में कुछ जोड़ने की जरूरत है. वह जोड़ क्या होगा? वह जोड़ है मेरिट, समावेशीपन और किसी काम के लिए प्रतिबद्धता. उस अतिरिक्त जोड़ के तहत हमें सुनना होगा और बातचीत करनी होगी. राजनीति इन्हीं चीजों के बारे में है."
कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को लेटर लिखकर पार्टी में बड़े बदलाव करने की मांग की थी. इन बदलाओं के तहत ऊपर से नीचे तक परिवर्तन की मांग की गई थी. लेटर लिखने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कई सासंद शामिल थे.
बता दें सोनिया गांधी ने 2019 चुनावों में हार के चलते राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से हटने के बाद अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कमान संभाली थी.
पत्र में ताकत के विकेंद्रीकरण, राज्य ईकाईयों को मजबूत करने की मांग और एक केंद्रीय संसदीय बोर्ड के साथ हर स्तर पर कांग्रेस संगठन में चुनाव करवाए जाने की अपील की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 30 Aug 2020,08:37 AM IST