advertisement
कर्नाटक के 15 बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सुप्रीम कोर्ट से चुनाव लड़ने को लेकर मिली क्लीन चिट के बाद कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है. बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 विधायकों की अयोग्यता के मामले पर फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने सभी विधायकों के उपचुनाव लड़ने और मंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया.
बता दें कि कुमारस्वामी सरकार से अचानक 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने इन बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया. जिसके बाद इस फैसले को विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. बता दें कि कर्नाटक में खाली हुई सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Nov 2019,11:29 AM IST