मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka: समान नागरिक संहिता से लेकर NRC तक, BJP के मैनिफेस्टो में कई बड़े वादे

Karnataka: समान नागरिक संहिता से लेकर NRC तक, BJP के मैनिफेस्टो में कई बड़े वादे

Karnataka BJP Manifesto: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा घोषणापत्र 6 विषयों पर केंद्रित है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र</p></div>
i

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

(फोटो: यूट्यूब)

advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट 'प्रजा ध्वनि' जारी किया. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड ( Uniform Civil Code) और NRC लागू करने का वादा किया है. चलिए आपको बतातें है कि बीजेपी ने जनता से क्या-क्या वादे किए हैं?

BJP के 'विजन डॉक्यूमेंट' की बड़ी बातें

  1. बीजेपी ने कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है. इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा. जिसकी सिफारिशों के आधार UCC लागू किया जाएगा.

  2. इसके साथ ही बीजेपी ने प्रदेश में NRC यानी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर भी लागू करने का वादा किया है.

  3. बीजेपी के घोषणापत्र में सभी बीपीएल परिवारों को सालाना 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है. उगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा है.

  4. इसके अलावा हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र स्थापित करने और पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को हर दिन आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया गया है. साथ ही हर महीने पांच किलो श्री अन्न, श्री धन्य राशन किट भी दी जाएगी. 

  5. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ग्रामीण इलाकों के 10 लाख गरीबों को घर देने का भी वादा किया है.

  6. वहीं सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपए की एफडी करने का वादा किया है.

  7. बीजेपी ने प्रदेश में युवा-करुणाडु-डिजिटल 4.0 लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसके तहत कर्नाटक का पहला ग्लोबल इनोवेशन हब स्थापित किया जाएगा.

  8. बेंगलुरु में पानी के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करने, बर्बादी को रोकने और प्रवाह की निरंतरता में सुधार करने के लिए स्मार्ट वाटर स्कीम लाई जाएगी.

  9. बेंगलुरु की सभी गलियों में AI फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर से लैस सीसीटीवी लगाने की बात कही गई है.

  10. प्रत्येक गर्भवती महिला को 'सुरक्षा जननी भारवासे किट' जिसमें छह पोषण किट और 21,000 रुपए की वित्तीय सहायता शामिल है.

  11. विधवाओं के लिए पेंशन मौजूदा 800 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपए की जाएगी.

  12. राज्य की सभी ग्राम पंचायतों से एक युवा स्वयं सहायता समूह को स्टार्ट-अप के लिए 10 लाख रुपए की बीज पूंजी दी जाएगी.

  13. तिरुपति, अयोध्या, काशी और अन्य स्थानों पर 'दैव यात्रा' के तहत गरीब परिवारों को 25,000 रुपए का एकमुश्त अनुदान देने का वादा.

  14. घोषणा पत्र में राज्य भर में प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार और रखरखाव के लिए 1,000 करोड़ रुपए का बजट देने का भी ऐलान किया गया है.

  15. सभी तालुक केंद्रों में कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र और कबड्डी के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की बात कही है.

  16. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वोक्कालिंगा और लिंगायत के लिए आरक्षण दो- दो प्रतिशत बढ़ाने का भी ऐलान किया है.

  17. इसके साथ ही बीजेपी ने तीस लाख महिलाओं को फ्री बस पास देने का भी वादा किया है.

  18. बेट्टा कुरबा, सिद्दी, तलवारा और परिवारा समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल किया जाएगा. 

  19. सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा.

  20. कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, गंगापुरा सर्किट के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा घोषणापत्र 6 विषयों पर केंद्रित है:

  1. खाद्य सुरक्षा

  2. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

  3. सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा

  4. सुनिश्चित आय सहायता

  5. सभी के लिए सामाजिक न्याय

  6. सभी के लिए विकास, समृद्धि

इसके साथ ही उन्होने कहा कि, "हम डबल-इंजन की सरकार हैं और उनकी ट्रबल-इंजन की है, हम यहां विकास को गति देने आए हैं और वो विकास पर ब्रेक लगा देते हैं."

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं 13 मई को नतीजे आंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT