मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: बसवराज बोम्मई होंगे अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में फैसला

कर्नाटक: बसवराज बोम्मई होंगे अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में फैसला

बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने नियुक्त किया नया मुख्यमंत्री

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Karnataka Basavaraj Bommai</p></div>
i

Karnataka Basavaraj Bommai

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के इस्तीफे के बाद बीजेपी (BJP) ने नये सीएम के तौर पर बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) के नाम पर मुहर लगा दी है. यह फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया. इस बैठक में बीजेपी आलाकमान ने दो केंद्रीय मंत्री-धर्मेंद्र प्रधान और जी. किशन रेड्डी को हाईकमान ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया था .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी पर लिंगायत समुदाय का भारी दबाव था.लिंगायत संत डिंगलेश्वर ने यहां तक कह दिया था कि "येदियुरप्पा के आंसू से बीजेपी कर्नाटक में बह जाएगी". ऐसे में बीजेपी के लिए गैर लिंगायत मुख्यमंत्री का चुनाव करना काफी मुश्किल होता.

लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 61 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई को चुनकर बीजेपी ने जहां लिंगायत समुदाय को भी खुश किया है वही येदियुरप्पा की तरह अनुभवी चेहरे को भी आगे बढ़ाया है.

कौन हैं कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

28 जनवरी 1960 को जन्मे बसवराज बोम्मई 2008 में बीजेपी में शामिल हुए और तब से पार्टी के रैंक में बढते गए हैं.इससे पहले वो जनता दल में थें. बोम्मई कर्नाटक के पूर्व गृह,कानून और संसदीय कार्य मंत्री हैं. वो दो बार MLC और तीन बार विधायक रहे हैं.

बसवराज बोम्मई पेशे से इंजीनियर रहे हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टाटा समूह से की थी. बोम्मई सदर लिंगायत समुदाय से हैं.वो निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं और 'जनता परिवार' से ताल्लुक रखते हैं.

उनके पिता ,एसआर बोम्मई ने भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Jul 2021,08:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT