मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: नए सीएम के लिए विधायक दल की बैठक, लिंगायत संतों का BJP पर दबाव

कर्नाटक: नए सीएम के लिए विधायक दल की बैठक, लिंगायत संतों का BJP पर दबाव

क्विंट को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक अगले मुख्यमंत्री के लिए बसवराज बोम्मई सबसे बड़े दावेदार

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लिंगायत संतों के साथ&nbsp;बीएस. येदियुरप्पा</p></div>
i

लिंगायत संतों के साथ बीएस. येदियुरप्पा

(फोटो-एक्सेस बाइ क्विंट)

advertisement

कर्नाटक में बीएस. येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) की विदाई के बाद अब नए सीएम को लेकर मंथन जारी है. विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसके बाद कुछ ही देर में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी. लेकिन बीजेपी पर इससे पहले लिंगायत समुदाय का भारी दबाव है.

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद लिंगायत संत डिंगलेश्वर ने कहा था कि "येदियुरप्पा के आंसू से बीजेपी कर्नाटक में बह जाएगी". ऐसे में बीजेपी के लिए गैर लिंगायत का चुनाव करना काफी मुश्किल हो सकता है.

सीएम पद को लेकर बसवराज बोम्मई की दावेदारी

क्विंट को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक अगले मुख्यमंत्री के रूप में बास्वाराजा बोम्मई सबसे बड़े दावेदार हैं. वरिष्ठ बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई कर्नाटक के पूर्व गृह,कानून और संसदीय कार्य मंत्री हैं.

कर्नाटक की आबादी में 17% हिस्सेदारी रखने वाले लिंगायत समुदाय राजनीतिक रूप से प्रभावशाली है और 1990 के दशक से ही बीजेपी का समर्थक रहा है. बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में लिंगायत समुदाय के साथ बीजेपी के कनेक्शन रहे हैं.

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद क्विंट से बातचीत करते हुए लिंगायत संग डिंगलेश्वर ने साफ तौर पर कहा कि "लिंगायत समुदाय किसी गैर-लिंगायत मुख्यमंत्री को स्वीकार नहीं करेगा".

मुख्यमंत्री के नाम पर फैसले के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक

बीजेपी विधायक दल की बैठक में दो केंद्रीय मंत्री-धर्मेंद्र प्रधान और जी. किशन रेड्डी को हाईकमान ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों मंत्री बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने कर्नाटक बीजेपी प्रभारी अजय सिंह के साथ बैठक में हिस्सा लिया.

विधायक दल की बैठक के पहले कई खेमों ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी दावेदारी को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी थी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा" के सवाल पर पार्टी सांसद और निवर्तमान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी .

"यह (कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री) महाराष्ट्र और यूपी में पार्टी द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री की तरह एक आश्चर्यजनक नाम होगा. उदाहरण के लिए हाल ही में हुए केंद्रीय कैबिनेट फेरबदल के दौरान भी ना तो आप (मीडिया) और ना ही हम (राजनेता) भविष्यवाणी कर सकते थे कि क्या होने वाला है"
राघवेंद्र, बीजेपी सांसद

"अगले 48 घंटे में मुख्यमंत्री नाम पर लगेगी मुहर"- राजस्व मंत्री

27 जुलाई को राज्य के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगले 48 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा करेगी. बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए और अशोक ने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई ,पार्टी आलाकमान द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करेगी.

"हर कोई दावेदार है, हर कोई सीएम बनना चाहता है. लेकिन सीएम पद एक ही है. इसलिए हम पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे. हर कोई निर्णय मानेगा"
आर. अशोक,राजस्व मंत्री

येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली कैबिनेट में वरिष्ठ बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व गृह, कानून और संसदीय कार्य मंत्री बसवराज बोम्मई ने भी 27 जुलाई को बेंगलुरु में बताया कि नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Jul 2021,07:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT