advertisement
बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ कद्दावर नेता और कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurapspa) के खिलाफ नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि 53 वर्षीय बेंगलुरु निवासी नाबालिग की मां ने गुरुवार 14 मार्च को बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है.
FIR के अनुसार, POSCO अधिनियम की धारा 8 और IPC की धारा 354A (महिला पर हमला या आपराधिक बल) के तहत येदियुरप्पा पर मामला दर्ज किया गया है.
मां ने जो शिकायत दर्ज की है उसके अनुसार, 2 फरवरी को वह और उनकी बेटी व्यापारिक व्यवसाय से जुड़ी धोखाधड़ी के लिए वरिष्ठ राजनेता से मिलने गये थे और लड़की यौन उत्पीड़न से बची थी.
शिकायत के अनुसार, मां ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने के संदर्भ में येदियुरप्पा से संपर्क किया था.
उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा ने “मेरी समस्या सुनी” और लगभग 9 मिनट तक बात की.
शिकायतकर्ता की मानें तो यह उनकी और उनकी बेटी की येदियुरप्पा से पहली मुलाकात नहीं थी और आगे कहा कि उसने उसकी नाबालिग बेटी को पांच मिनट के लिए एक कमरे में बुलाकर कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.
शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि येदियुरप्पा ने उससे घटना का खुलासा ना करने की धमकी दी थी.
शुक्रवार, 15 मार्च को मीडिया से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा:
द क्विंट से बातचीत के दौरान, कर्नाटक BJP के प्रवक्ता एमजी महेश ने कहा, “समय संदिग्ध है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं, यह मामला कांग्रेस के टूलकिट डिजाइन का हिस्सा है."
समाचार एजेंसी एनएनआई ने बताया कि इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि मामले में “कोई राजनीतिक कोण नहीं है, यह एक संवेदनशील मामला है क्योंकि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं और मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई राजनीतिक पहलू है. अगर संकटग्रस्त महिला को सुरक्षा की जरूरत है तो दी जाएगी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined