मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM येदियुरप्पा विरोधी विधायक ने कहा- मेरा फोन हो रहा है टैप

CM येदियुरप्पा विरोधी विधायक ने कहा- मेरा फोन हो रहा है टैप

कर्नाटक CM बीएस येदियुरप्पा के विरोध में हैं कुछ बीजेपी के विधायक

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
कर्नाटक CM बीएस येदियुरप्पा के विरोध में हैं कुछ बीजेपी के विधायक
i
कर्नाटक CM बीएस येदियुरप्पा के विरोध में हैं कुछ बीजेपी के विधायक
(फाइल फोटो: PTI)  

advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के मुख्य विरोधियों में से एक, हुबली-धारवाड़ पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के BJP विधायक अरविंद बेलाड ने गुरुवार को कहा कि उनका 'विश्वास' है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और उनका लगातार पीछा किया जा रहा है. बेलाड ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी और राज्य के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई को पहले ही एक विस्तृत पत्र सौंप चुके हैं.

मेरा लगातार हो रहा है पीछा

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैंने इस संबंध में उनसे (बोम्मई और कागेरी) हस्तक्षेप की मांग की है." उन्होंने कहा कि उनके पिता चंद्रकांत बेलाड बीजेपी से पांच बार विधायक रहे हैं और वह खुद 2013 से विधायक हैं. दोनों ने सार्वजनिक जीवन में एक बेदाग रिकॉर्ड बनाए रखा है.

उन्होंने दावा किया, “यह सब तब शुरू हुआ जब मुझे कुछ समय पहले युवराज स्वामी का फोन आया. तब से मेरा दृढ़ विश्वास है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है और मेरा लगातार पीछा किया जा रहा है.”

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ समय पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसने जवाब दिया कि स्वामी बोल रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरविंद बेलाड ने कहा, "शुरुआत में मुझे लगा कि यह कोई धार्मिक नेता हैं, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना परिचय युवराज स्वामी के रूप में दिया, जो किसी अपराध के लिए जेल में बंद थे और उन्होंने मुझे अस्पताल से फोन करके कहा था कि वह मुश्किल में हैं. यह महसूस करते हुए कि यह मेरे लिए एक जाल बिछाया गया था, मैंने तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया."

उन्होंने कहा कि यह एपिसोड उन्हें ठीक करने और उन्हें बदनाम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बहुत कुछ बताता है. "मुझे नहीं पता कि यह कौन कोशिश कर रहा है. लेकिन यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT