advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने अपने पूर्ववर्ती बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) के अवर सचिव ने 7 अगस्त को ये आदेश जारी किया.
डीपीएआर के प्रोटोकॉल विंग के आदेश में उल्लेख किया गया है कि जब तक वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पद पर रहेंगे, येदियुरप्पा को कैबिनेट स्तर के मंत्री की सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी.
ऐसा पहली बार हो रहा है. येदियुरप्पा अब एक सरकारी बंगले, वाहन, 11 कर्मचारियों और सरकार द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा का उपयोग करना जारी रख सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि येदियुरप्पा के पास आधिकारिक निवास कावेरी रहे, इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री को एक गाड़ी और बाकी भत्ते भी मिलते रहेंगे.
कावेरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री का अधिकारी निवास है. इसका मतलब बसवराज बोम्मई सीएम निवास में नहीं रहेंगे. अभी वो आरटी नगर स्थित अपने घर से काम कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined