advertisement
कर्नाटक में पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब पदों का बंटवारा होगा. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि वो सोमवार तक विभागों का बंटवारा करेंगे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम के पद पर भी फैसला होगा. इससे पहले 20 अगस्त को सीएम येदियुरप्पा ने अपना पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया. जिसमें कुल 17 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली.
मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम येदियुरप्पा ने कहा,
बताया जा रहा है कि कर्नाटक में मंत्रियों को विभाग सौंपने की घोषणा के साथ-साथ दो या फिर तीन डिप्टी सीएम की घोषणा भी हो सकती है. जब कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरी थी, तब ये चर्चा थी कि बीजेपी येदियुरप्पा की जगह किसी और को सीएम पद सौंप सकती है. लेकिन काफी मंथन के बाद येदियुरप्पा को ही एक बार फिर सीएम पद सौंपा गया. जिसके बाद अब सबकी नजरें मंत्रिपद के बंटवारे पर टिकी हैं.
बता दें कि येदियुरप्पा ने कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. इसके लिए येदियुरप्पा और विधायकों का एक मंत्रिमंडल दिल्ली में डेरा डाले हुए था. लेकिन कर्नाटक में आई बाढ़ के चलते मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया. आखिरकार अमित शाह से मीटिंग के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला हुआ. येदियुरप्पा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 17 अगस्त को इस बात की मंजूरी दी थी कि वह 20 अगस्त को अपना मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं.
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार पर कई महीनों से खतरा मंडरा रहा था. लोकसभा चुनाव के बाद ये लगभग तय हो चुका था कि ये सरकार ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाली है. आखिरकार 23 जुलाई को फ्लोर टेस्ट हुआ और कुमारस्वामी सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाई. जिसके बाद बीजेपी ने तुरंत सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्य में कमल खिला दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined