advertisement
उत्तराखंड की तरह कर्नाटक में भी लगातार मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले कई महीनों से बीजेपी विधायक लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं. लेकिन अब कर्नाटक के एक मंत्री सीएम की शिकायत लेकर राज्यपाल के पास पहुंच गए. इस शिकायत में मंत्री ने कहा है कि सीएम येदियुरप्पा ने कई नियमों का उल्लंघन किया है. ये आरोप विभागीय फंड में मनमानी को लेकर लगाए गए हैं.
दरअसल कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने राज्यपाल वजुभाईवाला को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने कहा कि, सीएम येदियुरप्पा बिना मंत्री की सहमति के ही उनके मंत्रालय में हस्तक्षेप कर रहे हैं और फैसले ले रहे हैं.
बता दें कि सीएम येदियुरप्पा को लगने वाला एक ही दिन में लगातार ये दूसरा झटका है. इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ जांच को मंजूरी दे दी थी.
इससे पहले भी एक दूसरे मामले में हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ जांच के आदेश जारी किए थे. तब कर्नाटक हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खिलाफ आठ साल पुराने भ्रष्टाचार मामले को दोबारा शुरू करने की इजाजत दी थी. ये मामला 2008-2012 के दौरान का है जब बीजेपी पहली बार सत्ता में थी.
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी नेताओं का विरोध नया नहीं है. सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी विधायक नाराज दिखे. इसके बाद बात यहां तक पहुंच गई थी कि येदियुरप्पा ने कहा था, अगर विधायकों को कोई आपत्ति है तो वो दिल्ली जाकर राष्ट्रीय नेताओं से मिल सकते हैं. लेकिन अब वो भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही नेताओं के निशाने पर हैं. जिसके बाद लगातार यही चर्चा है कि उत्तराखंड की ही तरह कर्नाटक में भी बीजेपी नेतृत्व बदलने का फैसला ले सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 Mar 2021,08:09 PM IST