advertisement
कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग को बेंगलुरु एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. बेग को स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) ने आईएमए घोटाला मामले को लेकर हिरासत में लिया है. एसआईटी का कहना है कि रोशन बेग मुंबई जाने की फिराक में थे. इस मामले की जानकारी खुद कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने दी.
सीएम कुमारस्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल से एसआईटी की इस कार्रवाई के बारे में बताया और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा,
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो बागी विधायक को भगाने की तैयारी में थे. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,
बीजेपी के विधायक योगेश्वर भी उस वक्त मौके पर ही मौजूद थे. यह काफी शर्मनाक है कि बीजेपी एक पूर्व मंत्री को भगाने में उसकी मदद कर रही है, जिस पर आईएमए घोटाला केस में जांच चल रही है. इससे साफ होता है कि बीजेपी कर्नाटक में खरीद-फरोख्त के जरिए सरकार गिराने में जुटी है.
आर रोशन बेग पूर्व कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके हैं. लेकिन घोटाले में नाम आने और अन्य कारणों के चलते पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद वो पार्टी नेताओं के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने लगे. कई विधायकों के एक साथ इस्तीफे के ठीक बाद रोशन बेग ने भी कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया.
कर्नाटक सरकार पर पिछले कई दिनों से संकट के बादल छाए हुए हैं. कांग्रेस-जेडीएस के कुल 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद अब सरकार गिरने के कगार पर है. अब 18 जुलाई को विधानसभा में कांग्रेस और जेडीएस को सरकार बचाने के लिए विश्वास मत हासिल करना होगा. अभी तक जो आंकड़े हैं, उससे यही लगता है कि ये सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. वहीं बीजेपी को फ्लोर टेस्ट के तौर पर एक बड़ा मौका सामने दिख रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Jul 2019,07:55 AM IST