मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक की चुनावी रैली में राहुल गांधी पर PM मोदी के 10 बड़े हमले

कर्नाटक की चुनावी रैली में राहुल गांधी पर PM मोदी के 10 बड़े हमले

कर्नाटक के चामराजनगर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कर्नाटक के चामराजनगर में पीएम नरेंद्र मोदी
i
कर्नाटक के चामराजनगर में पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटोः ANI)

advertisement

पीएम मोदी ने चामराजनगर में रैली कर मिशन कर्नाटक का आगाज कर दिया है. चामराजनगर के सांथेमरहल्ली में पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली की. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, "आजकल ऐसे लोग राजनीति कर रहे हैं, जिन्हें न देश का इतिहास पता है और न ही महापुरुषों के बारे में कोई जानकारी." अपने करीब चालीस मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, कर्नाटक की जनता से सहयोग की अपील की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

चामराजनगर रैली में राहुल पर PM मोदी के 10 बड़े हमले

  1. कांग्रेस के नए अध्यक्ष अतिउत्साह में कभी-कभी अपनी मर्यादा तोड़ देते हैं.
  2. मेहतनकश लोगों ने अपनी मेहनत से देश के 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर दिया. लेकिन कांग्रेस के मुंह से मेहनतकश लोगों के लिए दो शब्द भी नहीं निकले.
  3. कांग्रेस के नए अध्यक्ष नामदार हैं और मैं(नरेंद्र मोदी) कामगार हूं
  4. आजकल ऐसे लोग राजनीति कर रहे हैं जिन्हें ना देश का इतिहास पता है और न उन्हें देश के महापुरुषों के बारे में कोई जानकारी है
  5. कांग्रेस के नेता ने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के आदेश का अनादर किया, उनके फैसले को भरी पत्रकार सभा में फाड़ दिया
  6. जो मुझे चुनौती दे रहे हैं वो राहुल गांधी 15 मिनट बोल भी लेंगे तो ये बड़ी बात है... और मैं बैठ नहीं पाऊंगा ये सुनकर तो मुझे बस एक ही बात याद आती है... वाह क्या सीन है.
  7. कांग्रेस के नए अध्यक्ष मनमोहन सिंह की बात नहीं मानते हैं, लेकिन कम से कम अपनी माता की बात तो मान लें. आपकी माता जी ने 2005 में कहा था कि 2009 तक हर घर में बिजली पहुंचाएंगे. लेकिन, 2014 तक आपने कुछ नहीं किया.
  8. राहुल गांधी और कांग्रेस के लोग नामदार आदमी हैं, हम कामदार आदमी हैं. हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे.
  9. कर्नाटक चुनाव प्रचार में राहुल गांधी कन्नड़, हिंदी या फिर अपनी माताजी की मात्र भाषा (इटली) में बिना कागज हाथ में लिए 15 मिनट तक अपनी सरकार की उपलब्धि बताएं तो काफी बड़ी बात होगी.
  10. राहुल जब कर्नाटक में भाषण दें, तो अपने भाषण में कम से कम 5 बार श्रीमान विश्वेश्वरय्या जी के नाम का उल्लेख जरूर करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 May 2018,01:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT