advertisement
बीजेपी विधायक दल की मीटिंग के बाद बीएस येदियुरप्पा और प्रकाश जावड़ेकर कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला से मिले. येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलने के बाद कहा, “हमने अपना सरकार बनाने का प्रस्ताव राज्यपाल के सामने रख दिया है. उन्होंने (राज्यपाल) कहा है कि वह इस बारे में जल्द फैसला लेंगे.”
सरकार गठन को लेकर जेडीएस-कांग्रेस की मीटिंग खत्म हो गई है. मीटिंग के नतीजों की ओर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मुलाकात करने बेंगलुरु के अशोका होटल पहुंचे हैं. कांग्रेस के नेताओं में सिद्धारमैया, गुलाम नबी आजाद, डीके शिवकुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं.
कर्नाटक की जीत के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया, नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने कर्नाटक में पार्टी की जीत पर खुशी जताई लेकिन वाराणसी में पुल गिरने से लोगों की मौत पर दुख भी जताया. पीएम ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा-
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की पीठ भी थपथपाई. खास-खास बातों पर एक नजर:
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से कहा कि जेडीएस ने कांग्रेस के समर्थन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस, दोनों दल आज शाम साथ-साथ राज्यपाल से मिलने जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है.
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने कांग्रेस के समर्थन वाली चिट्ठी भी राज्यपाल के सामने रखी है.
जनता दल (सेक्युलर) विधायी दल की बैठक शाम 6:15 बजे होने जा रही है. ये मीटिंग प्रदेश की राजधानी बेंगलुरु में होगी.
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस पहले ही उन्हें समर्थन दे चुकी है.
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है. येदियुरप्पा का कहना है कि बीजेपी चुनाव के बाद अकेली सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है, इस नाते उन्होंने राज्यपाल के सामने दावा रखा है.
बीजेपी के सीएम पद के दावेदार बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं. उन्होंने मीडिया के सामने दावा किया कि बीजेपी ही सरकार बनाने जा रही है.
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल को लेटर लिखकर उनसे शाम में मिलने का वक्त मांगा है. चिट्ठी में कुमारस्वामी ने लिखा है कि सरकार बनाने के लिए उन्हें कांग्रेस का समर्थन स्वीकार है.
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
बीजेपी की ओर से सीएम पद के दावेदार बीएस येदियुरप्पा ने मीडिया से कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है.
येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता पाने की कोशिश कर रही है.
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. वे कुछ ही देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं.
काउंटिंग के अंत तक बदले हालातों के चलते बीजेपी के सीएम कैंडिडेट येदियुरप्पा का दिल्ली आना रद्द हो गया है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत आने के बाद येदियुरप्पा का दिल्ली आने का कार्यक्रम तय हुआ था.
दिल्ली में उन्हें बीजेपी मुख्यालय पर बीजेपी चीफ अमित शाह और पीएम मोदी के साथ बैठक में शामिल होना था. लेकिन अब वह बेंगलुरु में सरकार बनाने पर मंथन करेंगे. उधर, बीजेपी चीफ अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और जेपी नड्डा को भी बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया है.
ताजा हालातों को देखते हुए बीजेपी के अंदर हलचल तेज हो गई है. बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर और जेपी नड्डा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे.
इस मुलाकात के बाद शाह ने प्रकाश जावडेकर, जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान को तत्काल बेंगलुरु रवाना होने के निर्देश दिए हैं.
कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने कहा, ‘देवगौड़ाजी और कुमारस्वामी से हमारी टेलिफोन पर बातचीत हुई है. उन्होंने हमारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. उम्मीद है कि हम साथ में होंगे.’
आजाद ने कहा, हम शाम को राज्यपाल से मिलेंगे, क्योंकि हमें लगता है कि कांग्रेस और जनता दल (एस) को विधानसभा में बहुमत मिल जाएगा.
कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी. परमेश्वरा ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा है, ‘हम जनादेश का सम्मान करते हैं. हमारे पास सरकार बनाने के लिए संख्या नहीं है. लेकिन कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जेडीएस को समर्थन देने के लिए तैयार है.’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा , हम सरकार बनाने में जनता दल ( एस) का समर्थन करेंगे. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया शाम चार बजे राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलेंगे.
अब तक भले बीजेपी 105 सीटों पर आगे चल रही है लेकिन बहुमत के आंकड़े 112 से 7 सीट दूर है. वहीं कांग्रेस की 73 और जेडीएस की 41 सीटों के रुझान मिला लिए जाएं तो ये आंकड़ा 114 पर ठहरता है यानी बहुमत के पार. यही वजह है कि अब कांग्रेस ने हाथ बढ़ाया है इस उम्मीद में कि जेडीएस जल्द उसे थाम भी ले.
कांग्रेस और जेडीएस के बड़े नेताओं के बीच बातचीत का दौरा शुरू हो चुका है. अगर, काउंटिंग पूरी होने तक आंकड़े ऐसे ही रहते हैं और कांग्रेस को जेडीएस का साथ मिलता है तो वह सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर सकती है.
कहा यह भी जा रहा है कि इसी उम्मीद के साथ कांग्रेस, जेडीएस को मुख्यमंत्री पद देने के लिए भी तैयार है.
कर्नाटक में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा ने शिकारीपुर से शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के गोनी मलातेशा को करीब 35397 वोटों से हराया.
सीटों के मामले में बीजेपी भले ही कांग्रेस से आगे चल रही हो. लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. अब तक हुई काउंटिंग के मुताबिक, बीजेपी को 36.7 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 38 फीसदी वोट हासिल हुए हैं.
बादामी सीट पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वापस बढ़त बना ली है. वह बीजेपी के श्रीरामुलु से करीब चार हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
हालांकि, सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट पर जेडीएस से करीब तीस हजार वोट पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर जेडीएस के देवगौड़ा लगातार सिद्धारमैया पर बढ़त बनाए हुए हैं.
बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने भी कर्नाटक चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. राठौड़ ने कहा, ‘ राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ये तीसरी बड़ी हार है. उन्होंने खुद को पीएम कैंडिडेट घोषित किया हुआ है. अब अगर सभी विपक्षी दल एकजुट होना चाहते हैं, तो ये हमारे लिए भी ठीक है, कि देश की जितनी गंदगी है वो एक साथ हटे.’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आया. सुल्लिया सीट पर बीजेपी के अंगारा एस ने 26068 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार बी रघु को पराजित किया.
बीजेपी बड़े नेता रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक की जीत को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के भरोसे की जीत बताया है. उन्होंने कहा, ‘हम ईमानदारी से कर्नाटक को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाएंगे.’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी को सभी का वोट मिला है.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की मेहनत को दिया है. सीतारमण ने कहा कि ये जीत बहुत ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के निगेटिव प्रचार के सामने पॉजिटिव प्रचार किया.
रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ध्रुवीकरण की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया.
कर्नाटक कांग्रेस के नेता मोहन प्रकाश ने चुनाव नतीजों को लेकर ईवीएम पर सवाल उठाया है. मोहन प्रकाश ने कहा, ‘मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं. देश में ऐसी कोई भी पार्टी नहीं है, जिसके ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया. यहां तक कि बीजेपी भी पहले ईवीएम पर सवाल उठाती थी. अब जब सभी पार्टियां ईवीएम पर सवाल उठा रहीं हैं, तो फिर बीजेपी को बैलट से इलेक्शन कराने में क्या दिक्कत है?’
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी कर्नाटक नतीजों को लेकर टिप्पणी की है. बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ‘कर्नाटक में जीत हासिल करने वालों को बधाई. जो हारे, वो दोबारा कोशिश करें. अगर कांग्रेस जेडीएस के साथ गठबंधन के बाद इलेक्शन में गई होती तो नतीजे कुछ और ही होते.’
चुनाव नतीजों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जेडीएस को निपटाने के चक्कर में खुद निपट गई.
संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘लिंगायत कार्ड फेल होने के बाद कांग्रेस को समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस को बीजेपी बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अहंकार में डूबी कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा धर्म निरपेक्ष दलों को ही निपटाने में लगी है.’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं.
चुनाव नतीजों को लेकर बीजेपी चीफ अमित शाह दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उधर, कर्नाटक में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा आज शाम दिल्ली आ सकते हैं. चुनाव नतीजे आने के बाद वह केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
Karnataka Results बीजेपी के पक्ष में आने के बाद दिल्ली में मंगलवार शाम पार्टी के संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वह दिल्ली में पार्टी दफ्तर पहुंचेगे.
बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी दोनों शामिल होंगे. कर्नाटक में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है.
छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कर्नाटक में बीजेपी की जीत को एतिहासिक बताया है. सिंह ने कर्नाटक की जनता का आभार जताते हुए कहा, ‘मैं बीजेपी को वोट करने के लिए कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. अब देश में कांग्रेस खोजो अभियान चलेगा, कहां रहेगी पता नहीं.’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. बीजेपी की बढ़त से खुश कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
बीजेपी के झंडे लहराते हुए और ढोल की थाप पर थिरकते पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ नेताओं ने मल्लेश्वरम में पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी की गई.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चामुंडेश्वरी सीट पर सिद्धारमैया जेडीएस उम्मीदवार देवगौड़ा से करीब 12 हजार वोटों से पीछ चल रहे हैं. वहीं बादामी सीट पर वह बीजेपी के श्रीरामुलु से पीछे चल रहे हैं.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बादामी सीट पर बीजेपी के श्रीरामुलु से 298 वोटों के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं.
रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 115 सीटों पर बढ़त बनाकर नंबर एक पर चल रही है. वहीं कांग्रेस 59 सीटों के साथ नंबर दो पर बनी हुई है. जेडीएस 46 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने चुनाव रुझानों के बीच मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कर्नाटक में माहौल खराब करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि पूरे नतीजे आने के बाद वह सरकार बनाने के लिए जेडीएस से सहयोग लेने पर चर्चा करेंगे.
रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच चुकी है. अब तक बीजेपी 110 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे चल रही है. कर्नाटक में बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 112 सीटों का आंकड़ा चाहिए.
बीजेपी जीत की तरफ बढ़ रही है. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी धी-धीरे सरकार बनाने की तरफ बढ़ती दिख रही है. बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने सरकार बनाने के लिए जेडीएस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा, ‘बीजेपी को गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है. बीजेपी बहुमत के साथ जीत रही है. अब तक की काउंटिंग के हिसाब से भी बीजेपी 112 सीटों पर आगे चल रही है.’
अब तक हुई काउंटिंग के मुताबिक, बीजेपी 106 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 60 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा जेडीएस 48 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वह कांग्रेस के इकबाल हुसैन से करीब 7000 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा कुमारस्वामी चन्नापाटन सीट से भी आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक की मौजूदा सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार जेडीएस पर बढ़त बनाए हुए हैं. फिलहाल वह जेडीएस के नारायण गौड़ा से करीब 2729 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अब तक हुई काउंटिंग के मुताबिक, वह कांग्रेस उम्मीदवार जीबी मालातेश से करीब 3420 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी रामनगर सीट से 1,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के महासचिव अशोक गहलोत ने कर्नाटक चुनावों को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सभी विकल्प खुले हैं. आखिरी फैसला राजनीतिक हालात को देखकर किया जाएगा.
उन्होंने कहा,
ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. हालांकि, रुझानों में अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिखा है. लेकिन जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में दिख रही है.
अगर रुझानों की बात करें तो लग रहा है कि कांग्रेस का इन चुनावों में लिंगायत कार्ड नहीं चला है. लिंगायत के दबदबे वाली ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं.
रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
अब तक हुई काउंटिंग के मुताबिक, बीजेपी 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा जेडीएस 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब तक हुई काउंटिंग में कांग्रेस 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है वहीं बीजेपी 58 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा जेडीएस 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरूआती रुझान आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 14, कांग्रेस 12 और जेडीएस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
कर्नाटक विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम के वोट खुलेंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे और वरूणा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार यतींद्र ने काउंटिंग से पहले मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कर्नाटक की जनता एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा दिखाएगी.
दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में सिद्धारमैया की अगुवाई में पार्टी की जीत के लिए हवन किया.
बेंगलुरु में बीएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है. सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो जाएगी. पूरे राज्य में मतगणना स्थलों के बाहर सुरक्षा के लिए 50 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती के दिन बेंगलुरू में पुलिस बल के 11 हजार जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी और कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस की 20 कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है.
बीजेपी नेता श्रीरामुलु कर्नाटक की बादामी सीट से किस्मत आजमां रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें इस सीट पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. अपनी किस्मत का फैसला होने से पहले श्रीरामुलु ने मंगलवार सुबह मंदिर जाकर प्रार्थना की.
श्रीरामुलु वर्तमान में कर्नाटक की बेल्लारी सीट से लोकसभा सांसद हैं. अब देखना ये है कि क्या बीजेपी के श्रीरामुलू मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चुनौती दे पाएंगे?
कर्नाटक में अब से कुछ घंटों के बाद ही रुझान सामने आने लगेंगे. चुनाव कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, मतगणना करीब 40 केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू होगी. रुझान एक घंटे के भीतर आने शुरू हो सकते हैं और चुनाव नतीजे शाम तक साफ होंगे.
इससे पहले गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव नतीजों से सबक लेते हुए कांग्रेस कर्नाटक में जोखिम मोल लेने के मूड में नहीं है और शायद यही वजह है कि उसने‘प्लान बी' के तहत आज अपने दो वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद को बेंगलुरु रवाना कर दिया. माना जा रहा है कि कई एग्जिट पोल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों में खंडित जनादेश की तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा और मणिपुर जैसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारी रखना चाहते हैं.
बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही राज्य में बहुमत हासिल करने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा ने तो यहां तक कह दिया कि वो मंगलवार शाम को पीएम से मिलने जाएंगे और सरकार बनाएंगे.
अगर बीजेपी और कांग्रेस, इन दोनों बड़ी पार्टियों को बहुमत नहीं मिलता है, तो एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस का रोल अहम हो सकता है. ऐसी सूरत में जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.
इस वक्त पूरे देश की नजर कर्नाटक चुनाव के आने वाले नतीजों की ओर टिकी हुई है. 15 मई को वोटों की गिनती के साथ ही कद्दावर उम्मीदवारों के दिल की धड़कन तेज होना तय है.
मुमकिन है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे का असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर पड़े, इसलिए बड़ी पार्टियां अभी से अपनी रणनीति के हिसाब से कदम बढ़ा रही है. वोटों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव के साथ ही नेताओं के सुर बदलना भी लाजिमी है.
ये भी पढ़ेंः Key highlights of Karnataka Elections Results 2018
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 May 2018,06:52 PM IST