advertisement
कर्नाटक में सरकार कौन बनाएगा, इसकी जद्दोजहद जारी है. चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 104 सीटें हासिल हुई हैं, वहीं कांग्रेस को 78 सीटों पर जीत मिली है. हार-जीत से अलग कर्नाटक चुनाव के आंकड़ों से कई बड़ी बातें सामने आ रही हैं. वोट शेयर में कांग्रेस, बीजेपी से काफी आगे है. साथ ही 2014 लोकसभा चुनाव से तुलना करने पर बीजेपी को थोड़ा मायूस होने की जरूरत है.
ऐसे ही आंकड़ों से निकलकर आई 5 बड़ी बातों पर डालते हैं एक नजर:
वोट शेयर, यानी कितने लोगों ने किस पार्टी को वोट दिया, इस मामले में कांग्रेस, बीजेपी से 1.8% आगे है. बीजेपी को 36.2 % तो कांग्रेस को 38 % वोट हासिल हुए हैं. अगर इन आंकड़ों की तुलना 2014 लोकसभा चुनाव से करें, तो बीजेपी को यहां नुकसान हुआ है. लोकसभा चुनाव में पार्टी को करीब 1.33 करोड़ वोट हासिल हुए थे, अब इस चुनाव में करीब 1.30 करोड़ वोट मिले हैं.
2013 विधानसभा चुनाव से इन नतीजों की तस्वीर बिलकुल जुदा है. साल 2013 में बीजेपी को महज 40 सीटें हासिल हुई थीं. अब ये आंकड़ा बढ़कर 104 सीटों पर पहुंच गया है. वहीं जेडीएस को दो सीटों का नुकसान हुआ है. कांग्रेस को सबसे ज्यादा 44 सीटों का नुकसान हुआ है. वोट शेयर के लिहाज से कांग्रेस ने अपनी पकड़ बनाए रखी है.
इस विधानसभा चुनाव में सबसे खराब स्थिति निर्दलीय विधायकों की नजर आ रही है. महज 4 फीसदी वोट के साथ एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहा है. साल 2013 के चुनाव में 7 फीसदी वोट शेयर के साथ 9 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.
2014 लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी को 17 सीटें हासिल हुई थीं, वहीं कांग्रेस को 9 और जेडीएस को 2 सीटें मिलीं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर 2014 लोकसभा चुनाव की स्थिति से हालिया नतीजों की तुलना करें, तो बीजेपी को 26 सीटों का नुकसान हो सकता है. वहीं कांग्रेस को 1 सीट और जेडीएस को 23 सीटों का फायदा मिल सकता है.
इस चुनाव में 6 सीटों पर 1 हजार से कम वोटों से जीत दर्ज हुई है या प्रत्याशी आगे हैं. 1 हजार से कम वोटों से 1 सीट पर बीजेपी ने, 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं 1 सीट पर बीजेपी और 2 सीट पर कांग्रेस एक हजार से कम वोटों के अंतर से आगे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined