मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka: उडुपी से शिवमोगा तक, कर्नाटक की 6 विवादित सीटों पर किसने मारी बाजी?

Karnataka: उडुपी से शिवमोगा तक, कर्नाटक की 6 विवादित सीटों पर किसने मारी बाजी?

Karnataka Election Results: कर्नाटक में कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जो पिछले दिनों देश भर में सुर्खियों में रही हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Karnataka Election Result: विवादित इलाकों वाली सीटों पर कैसे रहे चुनाव नतीजे? </p></div>
i

Karnataka Election Result: विवादित इलाकों वाली सीटों पर कैसे रहे चुनाव नतीजे?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस की झोली में कुल 135 सीटें आईं हैं और तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में राज्य भर कुछ ऐसी सीटें रही हैं, जहां पर हुए विवादों ने पूरे देश का ध्यान खींचा था. आइए जानते हैं ऐसी विधानसभा सीटों से किस पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है और वो कौन से चेहरे हैं, जिनको इन जगहों पर हार का सामना करना पड़ा है.

1.उडुपी

कर्नाटक के उडुपी सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार यशपाल की जीत हुई है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रसादराज कंचन को हराया है. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 97079 वोट मिले हैं, वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रसादराज कंचन को कुल 64303 वोट ही मिल सके.

उडुपी वही विधानसभा सीट हैं, जहां से हिजाब विवाद शुरू हुआ था. इस मुद्दे ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा था और इस पर भारी बवाल देखने को मिला था.

द क्विंट ने चुनाव नतीजों के मद्देनजर कर्नाटक की कुछ हिजाब पहनने वाली स्टूडेंट्स से बात की कि वे चुनाव नतीजे को किस तरह से देख रही हैं.

बैंगलोर की छात्रा फातिमा कुलसुम कहती हैं कि

यह हमारे लिए राहत की सांस है. अगर बीजेपी जीती होती, तो आने वाले वक्त में हमारे लिए चीजें बहुत बुरी हो जातीं. अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि कांग्रेस हमारे साथ खड़ी होगी और हिजाब बैन हटाया जाएगा.

2. मेलकोटे

मेलकोटे विधानसभा सीट से सर्वोदय कर्नाटक पक्ष पार्टी के धर्षण पुट्टण्णाइआह ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 91151 वोट मिले. इस सीट पर दूसरे नंबर पर जेडी(एस) के सीएस पुट्टाराजू हैं, जिनको कुल 80289 वोट मिले हैं.

मेलकोटे वो सीट है जहां पर स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान के नाम पर विवाद देखने को मिला था. यहां पर दावा किया गया था कि टीपू सुल्तान के दौर में उनके आदेश पर 800 ब्राह्मणों की हत्या कर दी गई थी.

3. श्रीरंगपट्टण

यहां कांग्रेस प्रत्याशी ए.बी. रमेश ने जीत का परचम लहराया है. उनको कुल 72817 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जेडी(एस) के रविन्द्र श्रीकान्तयः हैं, जिनको कुल 61680 वोट मिले हैं.

श्रीरंगपट्टण वही जगह है, जहां की जामिया मस्जिद के बारे में दावा किया गया कि टीपू सुल्तान ने हनुमान मंदिर तोड़कर इसको बनवाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4- रामनगरा

कर्नाटक की रामनगरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. यहां से कांग्रेस कैंडीडेट एचए इकबाल हुसैन ने कुल 87690 वोट हासिल करते हुए जीत का परचम लहराया है. उनके मुकाबले जेडी(एस) प्रत्याशी निखिल कुमारस्वामी के हिस्से में 76975 वोट आए हैं.

रामनगरा सीट में सुर्खियों में थी क्योंकि इस इलाके को 'दक्षिण का अयोध्या' कहा जाता है. बीजेपी सरकार ने यहां पर एक भव्य राम मंदिर बनाने का वादा कर चुकी है.

5- शिवमोगा

कर्नाटक की शिवमोगा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चन्नबसप्पा की जीत हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के एचसी योगेश रहे. बता दें कि चन्नबसप्पा को कुल 96490 वोट मिले, तो वहीं योगेश को कुल 68816 मत प्राप्त हुए हैं. दोनों प्रत्याशियों के वोटों के अंतर पर नजर डाली जाए तो यह काफी बड़ा मालूम होता है.

पिछले दिनों में शिवमोगा भी सुर्खियों में रहा है क्योकि यहां बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी.

6- बेल्लारी

कांग्रेस की बेल्लारी सिटी विधानसभा सीट से कांग्रेस के एन भारती रेड्डी की जीत हुई है. रेड्डी को कुल 86440 वोट मिले हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के प्रत्याशी गली लक्ष्मी अरुणा रहीं, जिनको कुल 48577 वोट मिले हैं.

बेल्लारी इलाका घोटाले की वजह से पिछले दिनों खबरों में रहा है. बेल्लारी में 16 हजार करोड़ का माइनिंग घोटाले का मामला सामने आया था, जिसका आरोप जनार्दन रेड्डी पर लगा था और वो 2015 से जमानत पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT