advertisement
Karnataka Election Results 2023 Live Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की काउंटिंग जारी है. प्रदेश में इस बार कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जेडीएस तीसरे स्थान पर चल रही है.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने कहा, "मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत की बाजार बंद हुई है. मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. हमने चुनाव में कर्नाटक की जनता से पांच वादे किए थे. हम उन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे."
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है.
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई 2023 को 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे. मतदाताओं ने जमकर मतदान किया और 1957 के बाद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 73.19% मतदान हुआ था.
कर्नाटक के साथ ही यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे यहां देखें.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी
कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर
बेंगलुरु में कल सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कर्नाटक में काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कर्नाटक में 10 मई को हुआ था 73.19% मतदान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बसवराज बोम्मई ने नतीजे आने के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत को इस्तीफा सौंपा दिया. इसके बाद उन्होंने कहा, "'मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं."
Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ''हमें इससे सीख लेनी चाहिए क्योंकि दक्षिण भारत ने उत्तर भारत को रास्ता दिखाया है.''
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जनता के बीच में डबल इंजन की सरकार को वापस बनाने के लिए हमने प्रयास किए. 5 वर्षों में हमारी सरकार ने कर्नाटक में बहुत काम किया था लेकिन लोकतंत्र में जनता का जो निर्णय होता है उसे स्वीकार करना होता है."
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "यह एक बड़ी जीत है. इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. भाजपा हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाएंगे. अब सच्चाई यह है कि यह 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' है."
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित किया कि 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत'. लोगों ने दिखा दिया है कि कर्नाटक में केवल मोहब्बत की दुकान खुलेगी, नफरत की दुकान पर उन्होंने ताला लगा दिया."
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "भाजपा कर्नाटक की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है. मैं कर्नाटक भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों और हमारी दृष्टि में विश्वास दिखाने वाले लोगों के लिए धन्यवाद देता हूं. PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेगी और सक्रिय रूप से रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उनकी आवाज बुलंद करेगी."
Karnataka Election Results 2023: नेशनल कॉन्फ्रेंस एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला कहते हैं, ''कर्नाटक की जनता ने उन्हें (बीजेपी को) करारा जवाब दिया.''
ECI के मुताबिक, कांग्रेस ने राज्य में बहुमत का जादूई आंकड़ा 113 पार कर लिया है. ताजा जानकारी के अनुसार कांग्रेस-123 सीट जीत चुकी है, बीजेपी 58 सीट और जेडीएस 19, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष एक-एक और अन्य दो सीट जीत चुके हैं. कुल मिलाकर 224 में से 204 सीट के नतीजे जारी हो चुके हैं.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई कैबिनेट के 11 मंत्री ने चुनाव में जीत हासिल की है जबकि 11 मंत्री को हार मिली है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से 35000 से अधिक मतों और 54.95 प्रतिशत मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
किन मंत्रियों ने अपनी-अपनी सीटें जीतीं उनमें शामिल हैं- तीर्थहल्ली से अरागा ज्ञानेंद्र, गदग से सीसी पाटिल, ओउराड से प्रभु चौहान, यशवंतपुर से एसटी सोमशेखर, केआर पुरम से बयारती बसवराज, महालक्ष्मी लेआउट से गोपालैया, निप्पनी से शशिकला जोले, करकला से सुनील कुमार, राजराजेश्वरी नगर से मुनिरत्न और येल्लापुर से शिवराम हेब्बार ने जीत हासिल की.
वहीं, वी सोमन्ना को वरुणा और चामराजनगर दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ा.
हारने वाले मंत्रियों में शामिल हैं- बेल्लारी से बीएस श्रीरामुलु, चिक्कानायकनहाली से मधुस्वामी, मुधोल से गोविंदा काजोल, चिकबल्लापुर से स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री के सुधाकर, होसकोटे से एमटीबी नागराज, हिरेकेरूर से बीसी पाटिल, बीलागी से मुरुगेश निरानी, केआर पीट से केसी नारायणगौड़ा, टीपुर से बीसी नागेश और नवलगुंड से शंकर पाटिल शामिल हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे."
कर्नाटक चुनाव परिणाम पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं."
कर्नाटक में जीत पर AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, "कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटका की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. ये आपके मुद्दों की जीत है. ये कर्नाटका की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. कर्नाटका कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटका की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटका, जय कांग्रेस."
ECI के मुताबिक, कांग्रेस ने राज्य में बहुमत का जादूई आंकड़ा 113 पार कर लिया है. ताजा जानकारी के अनुसार कांग्रेस-114 सीट जीत चुकी है, बीजेपी 50 सीट और जेडीएस 17, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष एक-एक और अन्य दो सीट जीत चुके हैं. कुल मिलाकर 224 में से 185 सीट के नतीजे जारी हो चुके हैं.
Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "यह हर राज्य में होगा ." उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "गरीबों की शक्ति ने BJP के पूंजीपति मित्रों की ताकत को हराया है."
ECI के मुताबिक, कांग्रेस- 107 सीट जीत चुकी है, बीजेपी 50 सीट और जेडीएस 16, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष एक-एक और अन्य दो सीट जीत चुके हैं. कुल मिलाकर 224 में से 177 सीट के नतीजे जारी हो चुके हैं.
Karnataka Election Results LIVE: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "यह (कर्नाटक की जीत) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है."
ECI के मुताबिक. कांग्रेस- 101 सीट जीत चुकी है, बीजेपी 48 सीट और जेडीएस 16, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष एक-एक और अन्य दो सीट जीत चुके हैं. कुल मिलाकर 224 में से 169 सीट के नतीजे जारी हो चुके हैं.
कांग्रेस नेता केसी वेणूगोपाल ने कहा, "यह एक स्पष्ट संदेश है, हम कर्नाटक के गरीब लोगों के साथ खड़े थे वे (BJP) कर्नाटक के अमीरों के साथ थे. गरीबों ने इस चुनाव को जीत लिया. यह परिणाम 2024 के लिए मील का पत्थर है."
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने नतीजों पर कहा, "जनता का जो निर्णय है हम उसको स्वीकार करते हैं.हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे, उन्हें ठीक करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे."
ECI के मुताबिक. कांग्रेस- 68 सीट जीत चुकी है, बीजेपी 30 सीट और जेडीएस 12, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष एक और अन्य दो सीट जीत चुके हैं. कुल मिलाकर 224 में से 113 सीट के नतीजे जारी हो चुके हैं.
कांग्रेस की जीत पर सांसद जयराम रमेश ने कहा कि, आज जो कांग्रेस की निर्णायक जीत है वह पीएम मोदी की निर्णायक हार है. प्रधानमंत्री के अलावा प्रचार में और किसी का चेहरा नहीं दिखा. नड्डा जी ने कहा कि अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो पीएम का आशीर्वाद नहीं मिलेगा. पीएम खुद डबल इंजन की बात करते रहे, जिसे जनता ने नकार दिया.
राहुल गांधी ने कहा, मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत की बाजार बंद हुई है. मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. हमने चुनाव में कर्नाटक की जनता से पांच वादे किए थे. हम उन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक की जीत पर कर्नाटक की जनता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सब नेताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं. कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ क्रोनी कैपिटलिज्म की ताकत थी दूसरी तरफ गरीब जनता की शक्ति थी. शक्ति ने ताकत को हरा दिया. और यह हर स्टेट में होगा. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई. गरीबों के मुद्दे पर लड़े. सबसे अच्छी बात ये लगी कि हमने नफरत से और गलत शब्दों से ये लड़ाई नहीं लड़ी. कर्नाटक की जनता ने दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है. हमें आगे बहुत कुछ करना है. हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. यहां (कर्नाटक) के विधायकों की बैठक होगी, (मुख्यमंत्री के नाम पर) सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा. हाईकमान अंतिम फैसला लेगा.
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं 126 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को 4 सीटों पर जीत मिली है और वो 60 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस ने 1 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि 19 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है, कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 127 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है और 3 सीटों पर आगे चल रही है, जेडीएस 22 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का खाता खुल गया है. बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 63 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर सिद्धारमैया ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश है. पीएम 20 बार कर्नाटक आए; अतीत में किसी भी पीएम ने इस तरह से प्रचार नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हम 130 सीटों को भी पार कर लेंगे, यह कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत है. कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे क्योंकि वे बीजेपी सरकार से तंग आ चुके थे. ऑपरेशन 'कमला' पर बीजेपी ने खूब पैसा खर्च किया. राहुल जी की पदयात्रा ने पार्टी के कैडर को उत्साहित करने में भी मदद की.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है."
कर्नाटक की धारवाड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुलकर्णी ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के अमृत अयप्पा देसाई को 18,037 वोटों से हराया है.
कर्नाटक की चामराजनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सी. पुट्टारंगशेट्टी ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के वी. सोमन्ना को 7,533 वोटों से हराया है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है. जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी मुक्त हो गया है.
बसवराज बोम्मई ने कहा कि सभी परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे उसमें सुधार करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का खाता खुल गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने छल्लाकेरे सीट पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के टी. रघुमूर्ति ने 16,450 वोटों के अंतर से जेडीएस उम्मीदवार रवीश कुमार एम को हराया है.
कर्नाटक चुनाव के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. कल बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. कांग्रेस को रुझानों स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस 119 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 72 और JDS 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 5 सीटों पर निर्दलीय और 3 सीटों पर अन्य पार्टियों के उम्मीदवार आगे हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों के रुझान आ चुके हैं. कांग्रेस 115 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेडीएस 29 सीटों पर आगे है.
BJP नेता बसवराज बोम्मई शिग्गांव सीटे पर आगे
BJP नेता सीटी रवि चिक्कमगलुरु सीट पर आगे
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया वरुणा सीट पर आगे
कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट पर पीछे
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कनकपुरा आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 224 सीटों में से 214 सीटों के रुझान आ गए हैं. कांग्रेस को 110, बीजेपी को 74, जेडीएस को 25 सीटों पर बनाए हुए है.
ECI के अनुसार, हुबली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट पर बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के जगदीश शेट्टार पीछे हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 85 सीटों पर आगे है, बीजेपी 62 और जेडी(एस) 18 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. प्रदेश की सभी 224 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं. जिसके मुताबिक कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस फिलहाल 119 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 79 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. अब तक रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस के खाते में अब तक 46% वोट आए हैं. जबकि बीजेपी को 39% वोट मिले हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. कांग्रेस रुझानों में आगे निकल गई है. कांग्रेस 111 सीटों पर आगे चल रही. वहीं बीजेपी 82 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी जहां बढ़त बनाए हुए है, तो वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी शिग्गांव सीट पर आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक में अब तक 187 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 90 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 76 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेडीएस 19 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 2 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा की 151 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 65 और जेडीएस 15 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक में शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी जहां 19 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान आने शुरु हो गए हैं. शुरुआती 16 सीटों में से 10 पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस और 2 पर जेडीएस आगे चल रही है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हुबली में कहा कि कर्नाटक के लिए आज का दिन बड़ा है क्योंकि कर्नाटक की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी. मुझे विश्वास है कि लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की काउंटिंग शुरू हो गई है. प्रदेश की 224 विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे. इसके साथ ही 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा. थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि अभी तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. हमारी कोई मांग नहीं है, मैं एक छोटी सी पार्टी हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 2-3 घंटे में यह साफ हो जाएगा. एग्जिट पोल बताते हैं कि दोनों राष्ट्रीय दल बड़े पैमाने पर स्कोर करेंगे. चुनावों में जेडीएस को 30-32 सीटें दी गई हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों से पहले कांग्रेस समर्थकों ने पार्टी की जीत के लिए हवन किया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों के मद्देनजर हुबली में राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास के बाहर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
कर्नाटक में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. कांग्रेस 80 सीटों के साथ दूसरे और जेडीएस 37 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी. इसके अतिरिक्त, एक निर्दलीय सदस्य था, जबकि बीएसपी और कर्नाटक प्रज्ञावंता जनता पार्टी (केपीजेपी) ने 1-1 सीटें जीती थीं. किसी भी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं होने के कारण, कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने सरकार बनाई, जिसके मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी थे. मगर 14 महीनों में ही यह सरकार गिर गई, क्योंकि 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई. दो साल पहले बीजेपी ने येदियुरप्पा के स्थान पर बसवराज बोम्मई को सीएम बनाया था.
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं,
BJP: 66-86
कांग्रेस: 81-101
जेडीएस:20-27
अन्य: 0-3
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी को 62 से 80, कांग्रेस को 122 से 140 और जेडीएस को 22 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 0 से 3 सीट.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में न्यूज 24-टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 113 सीट है, जबकि आंकलन में कांग्रेस को 120 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इसमें बीजेपी को 92 सीटें तो जेडीएस को सिर्फ 12 सीटें मिल रही हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि कांग्रेस को जेडीएस के खराब प्रदर्शन का लाभ मिल सकता है.
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को 113 सीटें, बीजेपी को 85 सीटें, जेडीएस को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार, 13 मई को आएंगे. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी. काउंटिंग शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. आज सभी 224 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही जेडीएस पर भी सबकी नजर रहेगी.
Published: 13 May 2023,06:41 AM IST