advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज चैनल के ओपिनियन पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. हालांकि, किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. इस पोल में राज्य की 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 92-102 सीट, बीजेपी को 79-89 सीट और जेडीएस को 32-42 मिलते दिखाया गया है. वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 38%, बीजेपी को 33% और जेडीएस को 22% वोट मिलने का अनुमान बताया गया है.
एबीपी न्यूज के इस पोल में लिंगायत वोटरों को बीजेपी के साथ दिखाया गया है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी के साथ 61% , कांग्रेस के साथ 18% और जेडीएस के साथ 11% लिंगायत वोटर हैं. बता दें कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने लिंगायत और वीरशैव लिंगायत समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा दे दिया था. हालांकि इस सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी है.
सिद्धारमैया सर्वे में शामिल लोगों के लिए सबसे पंसदीदा सीएम चेहरे हैं. उन्हें 33 फीसदी लोगों ने पसंद किया है, वहीं येदियुरप्पा को 27 फीसदी, कुमारस्वामी को 22 फीसदी लोग सीएम बनते देखना चाहते हैं. मौजूदा सिद्धारमैया सरकार को 29 फीसदी लोग बहुत अच्छा मानते हैं, वहीं 43 फीसदी लोग अच्छा मानते हैं. 10 फीसदी लोग इसे बहुत खराब मानते हैं. बीजेपी को सबसे ज्यादा 44 फीसदी लोगों ने भ्रष्ट पार्टी बताया है, कांग्रेस को सर्वे में शामिल 41 फीसदी और जेडीएस को 4 फीसदी लोग सबसे भ्रष्ट पार्टी मानते हैं.
ये भी पढ़ें: 'आजतक' के ओपिनियन पोल में भी किसी को बहुमत नहीं
इससे पहले 13 अप्रैल को दिखाए गए 'आजतक' को ओपिनियन पोल में भी किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाया गया था. न्यूज चैनल ‘आजतक’ और ‘कार्वी इनसाइट्स’ के सर्वे में कांग्रेस को 90-101 सीट और बीजेपी को 78-86 सीट मिलते दिखाया गया. सर्वे में जेडीएस को 33-43 सीट मिलने का अनुमान बताया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 May 2018,06:07 PM IST