मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: PM मोदी बोले, कांग्रेस ने कभी नहीं किया अंबेडकर का सम्मान

कर्नाटक: PM मोदी बोले, कांग्रेस ने कभी नहीं किया अंबेडकर का सम्मान

तीन रैलियों के साथ पीएम मोदी के मिशन कर्नाटक की शुरुआत

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
मंगलवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक में तीन चुनावी रैलियां की
i
मंगलवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक में तीन चुनावी रैलियां की
(फोटो: PTI)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार से 'मिशन कर्नाटक' का आगाज कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कई जुबानी हमले किए. कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया, कांग्रेस ने कभी अंबेडकर के विचारों का समर्थन नहीं किया.

यहां सुनिए, बेलगावी जिले में पीएम मोदी का चुनावी भाषण-

इससे पहले पीएम मोदी ने चामराजनगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘दिल्ली में कर्नाटक चुनाव की खबरें आती रहती हैं. पता चलता था कि कर्नाटक में बीजेपी की हवा चल रही है. लेकिन मैं यहां आकर देख रहा हूं कि कर्नाटक में बीजेपी की हवा नहीं 'आंधी' चल रही है.

‘अति उत्साह में मर्यादा तोड़ देते हैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष’

रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के नए अध्यक्ष कभी-कभी अति उत्साह में मर्यादा तोड़ देते हैं. अच्छा होता अगर गांव तक बिजली पहुंचाने वाले मजदूरों के लिए उनके मुंह से दो शब्द निकलते. लेकिन वे तो नामदार हैं, वो कभी कामदार की परवाह कर ही नहीं सकते. इसलिए उनसे उम्मीद करना बेकार है.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी कि अगर वह संसद में 15 मिनट बोलेंगे तो मैं संसद में बैठा नहीं रह पाऊंगा. वे 15 मिनट बोलेंगे ये भी एक बड़ी बात है और मैं बैठ नहीं पाऊंगा तो मुझे याद आता है कि वाह, क्या सीन है. मैं उन्हें (राहुल गांधी) चुनौती देता हूं कि वह कर्नाटक में जिस भाषा में चाहें बिना कागज लिए 15 मिनट बोलकर दिखाएं. और एक काम और कर दें...कि अपने संबोधन में कम से कम पांच बार माननीय विश्वेश्वरय्या का नाम सही उच्चारण के साथ लेकर दिखाएं.
कर्नाटक में पीएम मोदी

‘जिन्हें इतिहास का पता नहीं, वो कांग्रेस के लीडर हैं’

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग हमें गाली देते हैं कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आजादी के 70 साल बाद भी कई करोड़ घरों में बिजली नहीं है. पीएम बोले कि अभी 25 करोड़ परिवारों में से 4 करोड़ के पास बिजली नहीं है, हम उन्हें बिजली देंगे.

मोदी ने कहा कि आजकल कांग्रेस के पास ऐसी लीडरशिप है जिन्हें देश का इतिहास नहीं पता है, जिन्हें वंदेमातरम के गौरव का भी पता नहीं है. ना ही उन्हें किसी महापुरुष के बारे में पता है. कांग्रेस के नेता ने मनमोहन सिंह जी के आदेश का अनादर किया, उनके फैसले को भरी पत्रकार सभा में फाड़ दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिशन कर्नाटक के लिए BJP का प्लान

कर्नाटक चुनाव को सियासत पूरे उफान पर है. सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. बीजेपी भी राज्य में सरकार बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. बीजेपी ने मिशन कर्नाटक के लिए तैयार प्लान में पीएम मोदी की राज्य में कुल 17 रैलियां रखी हैं. पीएम मंगलवार को मिशन कर्नाटक की शुरुआत तीन रैलियों के साथ करेंगे.

पीएम मोदी मंगलवार को चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली, बेलगावी के उडुपी और चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित करेंगे.

मिशन कर्नाटक के लिए ये है बीजेपी का प्लान

बीजेपी ने मिशन कर्नाटक के तहत राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य हासिल करने के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी की 17 रैलियों की योजना बहुत सोचसमझ कर तैयार की है.

एक मई को पीएम मोदी राज्य के अलग-अलग इलाकों में कुल तीन रैलियां करेंगे. इनमें से एक रैली मध्य कर्नाटक में, दूसरी दक्षिणी कर्नाटक और तीसरी हैदराबाद-कर्नाटक इलाके में होगी. मध्य कर्नाटक के चामराज नगर में बीजेपी हमेशा से ही कमजोर रही है. एससी/एसटी बहुल यह इलाका चंदन तस्कर वीरप्पन के प्रभाव वाले कोल्लेगाल वन से सटा हुआ है.

वोटरों को साधने की रणनीति

पीएम मोदी की रैली दक्षिण के उडुपी में पहले दिन और मंगलुरु में आठ मई को होनी है. ये दोनों इलाके सांप्रदायिक नजरिए से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं. इस इलाके में ओबीसी वोटरों की संख्या ज्यादा है. साथ ही मुस्लिम और ईसाई आबादी भी इस इलाके में जीत-हार में खास भूमिका निभाती है. अब तक हुए चुनावों में यहां असली मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहता है.

पिछले दो सालों में बीजेपी, संघ और अन्य हिंदू संगठनों के करीब 25 कार्यकर्ताओं की जघन्य हत्याएं भी इसी इलाके में हुई हैं. इस क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस की जीत-हार का अंतर कम रहा है. बीजेपी को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की रैली से इस इलाके में बीजेपी को निर्णायक बढ़त मिल सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 May 2018,07:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT