advertisement
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे और ऐसी उम्मीद है कि राज्य में दस दिनों की राजनीतिक अस्थिरता का अंत हो जाएगा. जेडीएस-कांग्रेस- बीएसपी गठबंधन के नेता कुमारस्वामी ने बुधवार को विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं की मौजदूगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
कांग्रेस के 78 विधायक हैं जबकि कुमारस्वामी की जेडीएस के 36 और बीएसपी का एक विधायक है. गठबंधन ने केपीजेपी के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन का भी दावा किया है.
बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन सदन में विश्वास मत हासिल करने से पहले ही उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी.
शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी ने विश्वास मत हासिल किये जाने के बारे में विश्वास जताया था लेकिन उन्होंने आशंका भी जताई थी कि उनकी सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ‘‘ऑपरेशन कमल'' दोहराने का प्रयास कर सकती है.
‘‘आपरेशन कमल'' या ‘‘ऑपरेशन लोटस'' नाम के शब्द 2008 में उस वक्त इस्तेमाल किए गए थे जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद संभाला था. पार्टी को साधारण बहुमत के लिए तीन विधायकों की दरकार थी. ‘‘ऑपरेशन कमल'' के तहत कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए राजी किया गया था. उनसे कहा गया था कि वे विधानसभा की अपनी सदस्यता छोड़कर फिर से चुनाव लड़ें. उनके इस्तीफे की वजह से विश्वास मत के दौरान जीत के लिए जरूरी संख्या कम हो गई थी और फिर येदियुरप्पा विश्वास मत जीत गए थे.
फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर की ओर से आए बयान पर सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें कोई टेंशन नहीं है और वह विधानसभा में स्पष्ट बहुमत साबित करेंगे.
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी नेता सुरेश कुमार के नाम वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस विधायक के.आर. रमेश कुमार को सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया.
रमेश कुमार साल 1994 से 1999 तक विधानसभा अध्यक्ष थे. वह विधानसभा में शक्तिपरीक्षण का संचालन करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपना बहुमत साबित करेंगे.
बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया. नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने सदन के पीठासीन अधिकारी के रूप में उनके निर्वाचन के तुरंत बाद यह घोषणा की. कुमार ने कहा कि गोविंद कारजोल विपक्ष के उपनेता होंगे.
फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा से वॉकआउट कर दिया है. बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो सोमवार से राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे.
कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया है. कांग्रेस-जेडीएस के कुल 117 विधायकों ने उन्हें समर्थन दिया है.
फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने राज्य की जनता को भरोसा जताया है कि उनसे किए गए सारे वादे पूरे होंगे. कुमारस्वामी ने कहा, “असली एक्शन तो अब शुरू होगा. कर्नाटक की जनता से किए गए सारे वादे मैं पूरे करने जा रहा हूं. मुझे बीजेपी के आंदोलन की परवाह नहीं.”
बता दें, आज फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा था कि अगर कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो पार्टी सोमवार (28 मई) से राज्यभर में आंदोलन करेगी.
Published: 25 May 2018,07:40 AM IST