मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, आज शाम 6 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ

राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, आज शाम 6 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक आर शंकर को अयोग्य करार दिया.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बीएस येदियुरप्पा अब सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं
i
बीएस येदियुरप्पा अब सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं
(फोटो:PTI)

advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा आज शाम 6 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. गवर्नर से मुलाकात के बाद खुद येदियुरप्पा ने इस बात की जानकारी दी.

वहीं दूसरी तरफ विधायकों पर लिए गए स्पीकर के फैसले को लेकर बवाल शुरू हो चुका है. पूर्व एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) बीवी आचार्य ने इस फैसले को कानून के खिलाफ बताया है. अयोग्य विधायक इसके लिए अब सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं.

कुमारस्वामी ने कहा, बहुमत साबित करके दिखाएंगे

21 जुलाई को मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस-जेडी (एस) विधायकों के साथ ताज होटल में बैठक की. उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार बहुमत साबित करके रहेगी.

कर्नाटक का ‘नाटक’ - अब तक क्या हुआ ?

1 जुलाई

कांग्रेस के दो विधायकों ने कुमारस्वामी सरकार से मतभेद का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया. लेकिन कांग्रेस ने कहा कि सरकार पर फर्क नहीं पड़ेगा.

6 जुलाई

छह जुलाई को कांग्रेस के और छह और जेडी(एस) के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें अब तक 11 विधायकों का इस्तीफा मिल चुका है. विधायकों ने गवर्नर वजुभाई वाला से मिलकर उन्हें अपने इस्तीफा के बारे में बताया. इसके बाद विधायक चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे और फाइव स्टार होटल में चले गए. बताया जाता है कि यह चार्टर्ड प्लेन बीजेपी के राज्यसभा सांसद का था.

7,8 जुलाई

इस बीच सौदेबाजी की खबरें आने लगी. सीएम एचडी कुमारस्वामी अपनी अमेरिकी यात्रा बीच में छोड़ कर कर्नाटक पहुंचे. कांग्रेस ने बागी विधायकों को मनाने की कोशिश शुरू कर दी. इसके बाद इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई. दो और निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.

9 जुलाई

स्पीकर रमेश ने 9 जुलाई को व्यवस्था दी कि आठ लोगों के इस्तीफों का फॉर्मेट सही नहीं है. अगर वे इस्तीफा देने चाहते हैं तो सही फॉर्मेंट में भेंजे

10 जुलाई

कर्नाटक के मंत्री और संकटमोचक डी के शिवकुमार बागियों को मनाने मुंबई पहुंचे. बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी और कहा कि शिवकुमार को रोकें. शिवकुमार को पुलिस ने होटल में घुसने नहीं दिया.

11 जुलाई

बागी विधायक स्पीकार के फैसले को चैलेंज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. स्पीकर ने उनके इस्तीफों को अमान्य करार दिया था.

17 जुलाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह बागी विधायकों पर है कि वे फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन में रहें या नहीं. हालांकि शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि यह स्पीकर को इस बात की आजादी है वह एक टाइम फ्रेम में विधायकों के इस्तीफों पर फैसले लें. इस बीच, कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि वह इस्तीफा वापस ले रहे हैं.

18 जुलाई

इस दिन विश्वास मत पेश होना था. लेकिन 15 बागी विधायकों समेत 21 विधायक गैर हाजिर थे. हालांकि इनमें से एक विधायक बाद में सदन में लौटा. लेकिन अब भी 20 विधायक नहीं हैं. इसी दिन श्रीमंत पाटिल स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मुंबई चले गए. लेकिन कांग्रेस-जेडीएस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनका अपहरण कर लिया है. कर्नाटक असेंबली बगैर विश्वास मत के लिए स्थगित कर दी गई. विरोध में बीजेपी विधायक रात को विधानसभा में ही सो गए.

19 जुलाई

विश्वासमत पर रस्साकशी जारी है. अब 22 जुलाई यानी सोमवार को विश्वास मत पेश होगा.

येदियुरप्पा का दावा, 22 जुलाई को कुमास्वामी सरकार का आखिरी दिन

बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि 22 जुलाई को गठबंधन सरकार का आखिरी दिन होगा. येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से बहुमत खो चुकी है. सोमवार को हम दिखा देंगे कि कुमारस्वामी सरकार का बहुमत हासिल करने का दावा कितना खोखला है.

बागी विधायकों ने कहा- पैसे के लिए यहां नहीं आए, सरकार को सबक सिखाएंगे

मुंबई में मौजूद कर्नाटक के बागी विधायकों ने कहा कि वे वहां सिर्फ कांग्रेस-जेडीएस सरकार को सबक सिखाने के लिए आए हैं. इसके अलावा कोई दूसरा मकसद नहीं है.

हम यहां पैसे या किसी दूसरी चीज के लालच में नहीं आए.एक बार सबकुछ ठीक हो जाए, बेंगलुरु लौट जाएंगे.

मायावती ने इकलौती बीएसपी एमएलए से कहा - कुमारस्वामी के पक्ष में वोट दें

कर्नाटक में बीएसपी के इकलौते विधायक एन महेश को पार्टी प्रमुख मायावती ने कुमारस्वामी के पक्ष में समर्थन करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले एन महेश ने कहा था कि वे फ्लोर टेस्ट के दौरान तटस्थ रहेंगे. हालांकि, विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान भी बीएसपी एमलए सदन में गैर हाजिर थे .

दो निर्दलीय विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

कर्नाटक विधानसभा में तत्काल विश्वास-मत की मांग करते हुए प्रदेश के दो निर्दलीय विधायक सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे. याचिकाकर्ता आर शंकर और एच नागेश ने अदालत को बताया कि उन्होंने कांग्रेस-जनता दल (सेक्यूलर) गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि स्पीकर को सोमवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए जाएं.

विधानसभा के लिए निकले बीजेपी विधायक

कर्नाटक के बीजेपी विधायक अपने होटल से विधानसभा के लिए निकल चुके हैं. सभी विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे. जहां पर आज कुमारस्वामी सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है.

राज्यसभा में कर्नाटक पर चर्चा की मांग

कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद ने राज्य सभा में कर्नाटक के मामले को लेकर चर्चा की मांग की है. उन्होंने रूल 267 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की.

निर्दलीय विधायकों की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है. कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि स्पीकर को जल्द फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए जाएं.

स्पीकर ने बागी विधायकों को किया समन

कर्नाटक के विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने बागी विधायकों को समन जारी किया है. स्पीकर ने बागी विधायकों को मंगलवार सुबह 11 बजे तक उनसे मिलने को कहा है. यह समन विधायकों की अयोग्यता को लेकर गठबंधन के नेताओं की तरफ से दी गई याचिका के बाद दिया गया है.

स्पीकर बोले, आज ही होगा फ्लोर टेस्ट

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश ने कहा है कि उन्हें आज ही फ्लोर टेस्ट कराना होगा. इसमें इसलिए देर हुई क्योंकि मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश को समझ रहा था. स्पीकर ने कहा कि आज के भाषणों में सदन की गरिमा बनाए रखने का खयाल करें. यह वह वक्त है जब हर तरह की रणनीति अपनाई जाती है. यह सदन की छवि खराब करती है.

अपनी मर्जी से आएंगे विधायक: स्पीकर

कर्नाटक स्पीकर ने कहा कि, सिद्धारमैया ने कार्यवाही के दौरान कहा था कि 10वीं अनुसूची के तहत मैं विधायकों को व्हिप जारी कर सकता हूं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन्हें सदन में मौजूद रहने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. मैंने इस बारे में एडवोकेट जनरल से भी बात की. स्पीकर ने कहा, हम आमतौर पर सभी विधायकों को सदन में आने के लिए व्हिप जारी करते हैं. अगर विधायकों को लगता है कि उन्हें खतरा है तो वो मुझे बता सकते हैं मैं उन्हें सुरक्षा दूंगा. यह उनकी मर्जी है कि वो सेशन में आएं या नहीं.

शिवसेना ने कहा, कर्नाटक में लागू हो राष्ट्रपति शासन

कर्नाटक मामले पर अब शिवसेना की तरफ से भी बयान आया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि एचडी कुमारस्वामी को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए और केंद्र सरकार कर्नाटक विधानसभा को जल्द खत्म कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाए.

आरोपों का बचाव करने के लिए सदन में रहें विधायक

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने कहा कि अगर किसी विधायक या मंत्री पर आरोप लगते हैं तो उन आरोपों का बचाव करने के लिए उन्हें सदन में मौजूद रहना होगा. लेकिन उनके यहां मौजूद नहीं रहने पर पार्टी नेता उन पर आरोप लगा रहे हैं. क्योंकि विधायक सदन में नहीं आ रहे हैं.

ऑपरेशन कमल को स्वीकार नहीं कर रही बीजेपी: डीके शिवकुमार

कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि क्यों बीजेपी सच को स्वीकार नहीं कर रही है. बीजेपी नेता ये स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि उन्हें कुर्सी चाहिए. ऑपरेशन कमल के ही पीछे ये सब चल रहा है. उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने बागी विधायकों से बात की.

कांग्रेस विधायक बोले, हम सुप्रीम कोर्ट और स्पीकर के बीच फंसे

कर्नाटक कांग्रेस के नेता कृष्णा बैयर गौड़ा ने विधानसभा में कहा कि अगर इस्तीफों पर फैसला नहीं होता है तो फ्लोर टेस्ट सही नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट और स्पीकर के बीच फंस गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर विधायकों को सदन में मौजूद रहने और न रहने की आजादी दे दी. वहीं स्पीकर ने कहा कि सरकार व्हिप जारी कर सकती है. इस गुत्थी को कौन सुलझा सकता है? संविधान के मुताबिक सिर्फ स्पीकर ही फैसला ले सकते हैं.

विधानसभा 3:30 बजे तक के लिए स्थगित

कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर खूब बहस के बाद अब कार्यवाही दोपहर 3:30 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि आज ही फ्लोर टेस्ट करवाया जाएगा. उन्होंने विधायकों से भी इसमें सहयोग करने की मांग की है.

बीजेपी ने कुमारस्वामी से कहा, इस्तीफा दीजिए और घर जाइए

कर्नाटक बीजेपी ने अपने फेसबुक पेज से सीएम कुमारस्वामी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, अगर आपको संविधान पर भरोसा है और आप उसका सम्मान करते हैं तो आप इस्तीफा दीजिए और घर जाइए.

हम बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैंः सिद्धारमैया

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, ‘विश्वास मत पर फैसला स्पीकर लेंगे. हम पहले ही कह चुके हैं कि हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. हमने भी एक याचिका दाखिल की है, संभव है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर मंगलवार को सुनवाई करेगा.’

सिद्धारमैया ने यह भी कहा है कि अगर बागी विधायक वापस आते हैं तो वे हमारे साथ आएं. बागियों ने कहा है कि वह सहजतापूर्वक नहीं रह रहे हैं. वे यहीं रह सकते थे.

सभी सदस्यों को मिलेगा दस-दस मिनट बोलने का मौकाः स्पीकर

विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है. सदन में हंगामे के बीच स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा, ‘हर सदस्य को सिर्फ 10 मिनट बोलने का मौका मिलेगा. मुझे बार-बार यही बताने पर मजबूर ना करें.’

विधानसभा में बोल रहे हैं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने विधानसभा में कहा, ‘सीटी रवि को पूरी जानकारी नहीं है. मैंने जेडीएस छोड़ी नहीं थी, मुझे जेडीएस से निकाला गया था. मैंने तुरंत कांग्रेस ज्वॉइन नहीं की थी. मैं अहिंदा पार्टी बना रहा था. मुझे जेडीएस से मई 2005 में निकाला गया था. मैंने 2006 में कांग्रेस ज्वॉइन की थी. यहां गलत जानकारी रेकॉर्ड नहीं की जानी चाहिए.’

बागी विधायक हमारे पास आएं, हम उन्हें बीजेपी और सरकार में देंगे जगहः सीटी रवि

बीजेपी विधायक सीटी रवि ने कहा, ‘मैं उन्हें इस सार्वजनिक मंच पर बुलाऊंगा. वे (बागी विधायक) बीजेपी में आ सकते हैं. हम उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराएंगे और उन्हें सरकार में जगह देंगे.’

(फोटोः Quint Hindi)

संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है कांग्रेस-जेडीएस सरकारः बीजेपी नेता पी मुरलीधर

बीजेपी नेता पी मुरलीधर राव ने कहा, ‘कांग्रेस-जेडीस संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. कोर्ट ने कहा है कि 15 विधायक चाहें तो उपस्थित रहें, चाहें तो ना रहें. कर्नाटक सरकार के पास संख्या नहीं है, वह अल्पमत में है.

राज्यपाल के कहने पर दी बागी विधायकों को सुरक्षाः एमबी पाटिल

विधानसभा में कर्नाटक के गृहमंत्री एमबी पाटिल ने कहा, ‘हमसे राज्यपाल ने बागी विधायकों को सुरक्षा देने को कहा था, इसलिए हमने सुरक्षा दी. उन्हें जीरो ट्रैफिक की सुविधा नहीं दी गई है.’

पाटिल ने कहा, ‘इस बारे में गृहमंत्री को फिर से जांच कर लेने दीजिए कि कैसे बागियों को जीरो ट्रैफिक दिया गया. उन्हें और जानकारी जुटानी होगी कि किसने परमिशन दी.’

जेडीएस विधायक का सदन से वाकआउट

कांग्रेस के बागी विधायकों को कथित रूप से जीरो ट्रैफिक दिए जाने के मामले पर राज्य के गृह मंत्री एमबी पाटिल के बयान के बाद जेडीएस विधायक एटी रामास्वामी ने सदन से वाकआउट किया. रामास्वामी ने कहा, 'अगर गृहमंत्री सदन में इस तरह का झूठ बोल रहे हैं तो मैं यहां कैसे रुक सकता हूं?'

देवेगौड़ा ने कुमारस्वामी के इस्तीफा देने की खबरों को किया खारिज

जेडीएस नेता जीटी देवेगौड़ा ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सोमवार शाम तक इस्तीफा दे सकते हैं.

बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कुमारस्वामी शाम 7 बजे राज्यपाल से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे सकते हैं.

कर्नाटक के गृह मंत्री ने बुलाई बैठक

कर्नाटक के गृहमंत्री एम बी पाटिल ने बागी विधायकों को जीरी ट्रैफिक दिए जाने के मामले पर चर्चा के लिए कमिश्नर के साथ मीटिंग बुलाई है. आरोप है कि जब ये बागी विधायक स्पीकर से मिलने आए तो उन्हें जीरो ट्रैफिक दिया गया.

विधानसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

सुलझता नहीं दिख रहा है कर्नाटक में राजनीतिक संकट

कर्नाटक में पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक संकट आज भी सुलझता नहीं दिख रहा है. कांग्रेस और जेडीएस के विधायक बहुमत परीक्षण के खिलाफ अड़े हुए हैं. वहीं, बीजेपी की पूरी कोशिश है कि आज ही फ्लोर टेस्ट हो और पार्टी के नेताओं का दावा है कि सरकार अल्पमत में है और वह गिर जाएगी.

कुमारस्वामी सरकार की मुश्किल यह है कि विधानसभा के अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद आज ही सरकार से बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण का सामना करने को कहा है.

स्पीकर से मिले बीजेपी-जेडीएस के नेता

स्पीकर रमेश कुमार ने अपने चैम्बर में भाजपा नेता सुनील कुमार, बसवराज बोम्मई, सीटी रवि और जेडीएस के नेता सीआर महेश, एचडी रेवन्ना, बंदेपा काशमपुर के साथ बैठक की.

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं स्पीकर

स्पीकर केआर रमेश कुमार मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर, सारा महेश (जेडीएस), कृष्ण बायरे गौड़ा (कांग्रेस) और सिद्धारमैया (कांग्रेस) के साथ विधानसभा स्थित अपने चैंबर में बैठक कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस्तीफा, कुमारस्वामी ने दी सफाई

कथित इस्तीफे की खबर पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में कहा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है. मैं नहीं जानता कि कौन सीएम बनने का इंतजार कर रहा है. किसी ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. मैं पब्लिसिटी के लिए इस गिरे हुए स्तर से हैरान हूं.’

स्पीकर ने कहा- मुझे मजबूर मत करिए

सदन में 'संविधान बचाओ' का नारा लगा रहे कांग्रेस-जेडीएस विधायकों से बोले स्पीकर- मैं रात के 12 बजे तक बैठने के लिए तैयार हूं. आप सब यह क्या कर रहे हैं? यह सही नहीं है.

कांग्रेस विधायक एचके पाटिल ने कहा, ‘कल जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर फैसला ले लेगी तब इसपर चर्चा करना और बोलना सही रहेगा.’

स्पीकर के आर रमेश कुमार बोले, ‘मुझे इतना मजबूर मत करिए कि मैं बिना आपसे पूछे ही कोई फैसला ले लूं. इसके नतीजे खतरनाक हो सकते हैं.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है, साथ ही स्पीकर ने शाम 6 बजे तक बहुमत साबित करने के लिए कहा है.

बेंगलुरु: विधानसभा पहुंचे स्पीकर केआर रमेश कुमार

(फोटो: ANI)

बेंगलुरु: बीएस येदियुरप्पा और दूसरे बीजेपी विधायक विधानसभा पहुंचे.

(फोटो: ANI)

सुप्रीम कोर्ट ने 2 निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुनवाई कल तक टाली

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 2 निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुनवाई 24 जुलाई तक टाल दी है. अपनी याचिका में निर्दलीय विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा में ‘तत्काल’ फ्लोर टेस्ट की मांग की है.

बागी विधायकों के वकील ने कही ये बात

कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील मुकुल रोहतगी ने बताया, ''सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि स्पीकर आज फ्लोर टेस्ट करा देंगे.''

(फोटो: ANI)

बीजेपी ने सीएम कुमारस्वामी पर बोला हमला

बीजेपी कर्नाटक ने ट्वीट कर कहा, ''विश्वास मत पर सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन सीएम एचडी कुमारस्वामी अपने ताज वेस्टएंड होटल में आराम कर रहे हैं. उनका संदेश साफ है, वह सीएम के तौर पर आखिर तक करदाताओं का पैसा लूटते और बर्बाद करते रहेंगे. जल्द ही कर्नाटक के लोगों के लिए वह और उनकी पार्टी जवाबदेह होगी.''

बागी विधायकों के वकील विधानसभा स्पीकर से मिले

बेंगलुरु: कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों के वकील कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार से उनके चेंबर में मिले. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी स्पीकर से मिला.

(फोटो: ANI)

शिवकुमार बोले- मंत्री नहीं बन पाएंगे बागी विधायक

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा में कहा, ''बीजेपी नेताओं ने नहीं, बल्कि मुंबई में ठहरे बागियों ने मेरे साथ धोखा किया है. मगर चिंता मत करिए, वे आप सब के साथ भी यही करेंगे. वे (कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक) मंत्री नहीं बन पाएंगे. मैं उनसे (बागी विधायकों) से बात करने मुंबई गया था. मैंने उनमें से एक विधायक से बात भी की थी. उसने मुझसे वहां आकर उसे वहां से ले जाने के लिए कहा था.''

(फोटो: ANI)

सिद्धारमैया ने बागी विधायकों पर साधा निशाना

सिद्धारमैया ने कहा कि 25 करोड़ रुपए, 30 करोड़ रुपए, 50 करोड़ रुपए, ये पैसा कहां से आ रहा है? उन्हें (बागी विधायकों को) अयोग्य ठहराया जाएगा. उनकी राजनीतिक 'समाधि' बनाई जाएगी. 2013 के बाद से जिनमें भी दोष था, वे हार गए. जिन्होंने इस बार इस्तीफा दिया है, वही किस्मत उनका इंतजार कर रही है. ऐसा ही होना चाहिए.

बेंगलुरु शहर में 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू

कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले चल रही बहस के बीच बेंगलुरु शहर में धारा 144 लागू कर दी गई. 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान शहर में सारे पब, बार और शराब की दुकानें बंद रहेंगी

कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी विश्वास मत को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों से नाराज हैं. उन्होंने कहा है कि लोग कह रहे हैं कि मैं ताज वेस्ट एंड में रह रहा हूं और लोगों को लूट रहा हूं. मैं वहां क्या लूटूंगा. मैं सरकार बचाने में लगा हूं क्योंकि कई नए विधायकों ने मुझसे सरकार बचाने की गुजारिश की है. क्या त्रासदी है. क्या सोशल मीडिया में लोगों की कोई मानवीयता नहीं बची है. हम कहां पहुंच गए हैं. मैं बेहद संवेदनशील और भावुक शख्स हूं. जब मैंने इन रिपोर्टों को देखा तो सोचा क्या मुझे यह सब बर्दाश्त करने के लिए सीएम बने रहने चाहिए. मुझे दुख पहुंचा है. मुझे पद छोड़ कर बहुत खुशी होगी.

कर्नाटक विधानसभा में बोल रहे हैं मुख्यमंत्री कुमारस्वामी?

  • मैं कर्नाटक की जनता से माफी मांगता हूं
  • किसी भी मंत्री ने मेरा सहयोग नहीं किया
  • कई बार दिल्ली जाकर 5-6 मंत्रियों से मिला
  • जरूरत पड़ी तो पद छोड़ने में खुशी होगी
  • मेरे सभी अधिकारियों का धन्यवाद

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिरी

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिर गई है. कुमारस्वामी सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम रही. शाम साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. इस पर हुए वोटिंग में कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में 99 और विपक्ष में 105 वोट पड़े.

इसके साथ ही अब कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. वोटिंग में दो निर्दलीय उम्मीदवार और बीएसपी के एक मात्र विधायक शामिल नहीं हुए.

राज्यपाल को इस्तीफा देने जाएंगे कुमारस्वामी

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिर गई है. अब कुमारस्वामी किसी भी वक्त मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए राज्यपाल के पास जा सकते हैं.

येदियुरप्पा ने दिखाया विक्ट्री साइन, सरकार बनाने का रास्ता साफ

विश्वास मत पर फैसले के बाद बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विक्ट्री साइन दिखाया.

कर्नाटक कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कर्नाटक कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘लोकतंत्र के लिए एक अस्थायी हार. संविधान विरोधी, अलोकतांत्रिक, आरएसएस / बीजेपी की साजिश से कर्नाटक की हार.’

बीजेपी ने बताया कर्नाटक की जीत

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार गिरने पर बीजेपी ने कहा, ‘ये कर्नाटक के लोगों की जीत है. ये अनैतिक और भ्रष्ट गठबंधन के युग का अंत है. हम वादा करते हैं कि कर्नाटक के लोगों को स्थिर और सक्षम सरकार मिलेगी. हम मिलकर कर्नाटक को एक बार फिर खुशहाल बनाएंगे.’

येदियुरप्पा बोले- ये लोकतंत्र की जीत है

बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'ये लोकतंत्र की जीत है. कर्नाटक के लोग कुमारस्वामी सरकार से दुखी हो चुके थे. मैं कर्नाटक के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि विकास के नए युग की शुरुआत हो चुकी है.'

उन्होंने कहा, 'हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि किसानों को आने वाले दिनों में ज्यादा तवज्जो दी जाएगी.'

हमारे पास सरकार बनाने के लिए बहुमतः बीजेपी नेता

बीजेपी नेता जगदीश शेट्टर ने कहा, ‘स्पीकर ने अब तक बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं. इस्तीफे स्वीकार होने के बाद ही तय होगा कि वे बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं. मौजूदा हालातों में बीजेपी के पास 105 विधायक हैं, यानी हमारे पास बहुमत है और हम राज्य में स्थिर सरकार बनाएंगे.’

बेंगलुरु में बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न

कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद बेंगलुरु में पार्टी दफ्तर के बाहर जश्न मनाते बीजेपी समर्थक.

राजभवन के लिए निकले कुमारस्वामी

कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट न देने पर मायावती ने इकलौते बीएसपी विधायक को पार्टी से निकाला

मायावती ने कर्नाटक में अपने एक मात्र विधायक को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है. मायावती ने कहा, ‘कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बीएसपी विधायक एन महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे, जो अनुशासनहीनता है, जिसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.’

कुमारस्वामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

बेंगलुरु में रमाडा होटल के बाहर समर्थकों के साथ नाचते बीजेपी विधायक

विश्वास मत के बाद कुमारस्वामी ने स्पीकर रमेश कुमार से की मुलाकात

पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत के बाद करूंगा राज्यपाल से मुलाकातः येदियुरप्पा

एक दिन BJP को पता चलेगा कि वो सबकुछ नहीं खरीद सकती: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘एक वक्त आएगा जब बीजेपी तो पता चलेगा कि सबकुछ खरीदा नहीं जा सकता, सब लोगों को डराया-धमकाया नहीं जा सकता और हर झूठ एक दिन बेनकाब होता ही है. तब तक मैं ये मान कर चलती हूं कि इस देश के लोग बेलगाम भ्रष्टाचार, लोगों के हितो की रक्षा करने वाले संस्थाओं का खत्म होना और उस लोकतंत्र को कमजोर होते देखना जिसे पनपने में दशकों लगे हैं. ये सब सह लेंगे,’’

राहुल गांध बोले, ''पहले दिन से निशाने पर थी सरकार''

राहुल गांधी ने कर्नाटक में विश्वास मत पर वोटिंग के बाद गिरी जेडीएस-कांग्रस गठबंधन पर ट्वीट किया है. राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने के पहले दिन से ही अंदर और बाहर के उन लोगों के निशाने पर थी जो इसे गिराकर अपना हित साधना चाहते थे. इन लोगों के लिए ये गठबंधन सत्ता के रास्ते में सबसे बड़ा पत्थर था. उनका लालच जीत गया, लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक की जनता हार गई.’’

येदियुरप्पा ने अमित शाह को लिखा पत्र

येदियुरप्पा ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के विश्वास मत हारने पर बधाई देते हुए पत्र लिखा है. येदियुरप्पा ने लिखा,

‘‘सबसे पहले मैं दिल की गहराइयों से आपको और पार्टी के अन्य नेताओं के समर्थन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देना चाहूंगा. मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सीएम एचडी कुमारस्वामी के द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव में उनको हरा दिया है और अब हमारी पार्टी की सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हमारे सभी 105 विधायक पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे. बीते दिनों हमारे सामने कई तरह की चुनौतियां आई लेकिन विश्वास प्रस्ताव को हराने से पहले ही हम लोगों ने उन सबको पार कर लिया. अब हमसे ज्यादा राज्य की जनता को राहत मिली है जो इस गठबंधन की के खराब काम करने की वजह से परेशान हो चुके थे. मैं एक बार फिर से आपको धन्यवाद देता हूं.’’

कर्नाटक स्पीकर ने विधायक शंकर को अयोग्य करार दिया

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक आर शंकर को अयोग्य करार दिया.

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष का फैसला, 3 विधायक अयोग्य करार

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने एक निर्दलीय विधायक, 2 कांग्रेस के विधायकों को अयोग्य करार दिया. ये विधायक अयोग्य ठहराया गए -

रमेश जरकिहोली- कांग्रेस

महेश कुमथल्ली- कांग्रेस

आर शंकर- निर्दलीय

आज ही शपथ ग्रहण चाहते हैं येदियुरप्पा

कर्नाटक बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा अब सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने कहा, आज 10 बजे मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा और सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा. मैं उनसे अपील करूंगा कि आज ही शपथ ग्रहण समारोह भी कराया जाए.

येदियुरप्पा लेंगे सीएम पद की शपथ

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने राज्यपाल के मुलाकात के बाद कहा कि वो शाम 6 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Jul 2019,10:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT