advertisement
कर्नाटक में पिछले 18 दिनों से चल रहा सियासी घमासान अब थम चुका है. विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट के बाद अब बीजेपी सरकार बनाने को तैयार है. अब बीजेपी बिना किसी देरी के राज्य में जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करने के मूड में है. इसके लिए अब बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसमें सीएम के नाम पर फैसला हो सकता है.
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरते ही बीजेपी नेताओं ने केंद्र को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्र से भी पार्टी पर्यवेक्षक बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. विधायक दल की बैठक में सरकार बनाने का दावा पेश करने और अगले सीएम के शपथ ग्रहण के बारे में भी बातचीत होगी. बैठक के बाद साफ हो सकता है कि कर्नाटक की कमान कब बीजेपी के हाथों में होगी.
कर्नाटक के बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा अगर विधायक दल के नेता चुने जाते हैं तो वो चौथी बार बतौर सीएम शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि येदियुरप्पा के हाथों में सत्ता ज्यादा देर तक टिकी नहीं है. हर बार उन्हें किसी न किसी कारण से सीएम पद गंवाना पड़ा. येदियुरप्पा पहली बार 2007 में सीएम बने थे. लेकिन जेडीएस के समर्थन वापस लेते ही उनकी सरकार गिर गई और राष्ट्रपति शासन लगाया गया. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर 2008 में सीएम पद की शपथ ली, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
अपने दूसरे टर्म के दौरान वो 2008 से लेकर 2011 तक सीएम रहे. इसके बाद 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उनके हाथ सीएम पद लगा, लेकिन फिसल गया. उनकी पार्टी बहुमत साबित कनरे में नाकामयाब रही और एक हफ्ते में ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. अब चौथी बार येदियुरप्पा को सीएम पद मिलने जा रहा है. देखना ये होगा कि इस बार वो अपना कार्यकाल पूरा कर पाते हैं या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Jul 2019,08:01 AM IST