advertisement
पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि ये गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई है.
चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए कार्ति ने कहा कि ये सब रचा गया है, बदले की भावना से प्रेरित है और वो इसके खिलाफ राजनीतिक और कानूनी तौर पर लड़ते रहेंगे.
कार्ति से जब पूछा गया कि साल 2010 में अमित शाह को भी गिरफ्तार किया गया था जब पी. चिदंबरम गृह मंत्री थे. इसके जवाब में कार्ति ने कहा, ''मैं पिछली किसी भी घटना के साथ तुलना नहीं करूंगा. अभी जो हुआ है, उस पर मैं यही कह सकता हूं कि ये एक बनावटी केस है और बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही हैै.''
कार्ति चिदंबरम ने इस मामले पर कहा:
पी. चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार रात उनके घर से गिरफ्तार किया. इससे पहले सीबीआई INX Media केस में चिदंबरम की तलाश कर रही थी. पी चिदंबरम करीब 24 घंटों तक सीबीआई से बचते रहे. बुधवार शाम को चिदंबरम अचानक कांग्रेस मुख्यालय में सीनियर नेता कपिल सिब्बल, अहमद पटेल, सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंच गए. उनके पीछे सीबीआई भी कांग्रेस मुख्यालय के गेट के बाहर उनको गिरफ्तार करने पहुंची.
लेकिन चिदंबरम वहां से जोरबाग स्थित अपने घर के लिए निकल गए और किसी को पता भी नहीं चला. बाद में खबर हुई कि वो अपने घर गए हैं, तो सीबीआई वहां पहुंची और दीवार फांदकर अंदर गई और उनको गिरफ्तार किया.
गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में चिदंबरम को पेश किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Aug 2019,09:54 AM IST