advertisement
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो दिखाकर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की डिमॉनेटाइजेशन पॉलिसी एक बहुत बड़ा घोटाला है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने पीएम मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.
केजरीवाल ने कहा जुलाई से सितंबर के बीच हजारों करोड़ रुपए बैंको में जमा किया गया है. इन तीन महीनों में जमा राशि पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है.
केजरीवाल ने मोदी सरकार से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं-
केजरीवाल ने कहा, कालाधन रखने वाले ब्लैक में 120 रुपए में डॉलर खरीद रहे हैं. सोना 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम खरीद रहे है. प्रॉपर्टी के दाम बढ़ गए हैं. बहुत बड़े बड़े दलाल देश भर में घूम रहे है कालाधन सफेद में बदल रहे हैं.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर यह बात बार-बार कह रही है कि 2.5 लाख से ज्यादा अगर बैंक में जमा किया तो 200 फीसदी टैक्स लगेगा. असल में वह यह चाहते हैं कि उनके दलालों से आप अपना पुराना 500-1000 का नोट बदलवा लो.
केजरीवाल के इन आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार किया है. मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, अरविंद केजरीवाल अफवाहें फैलाने के अलावा कुछ नहीं करते हैं. लेकिन उनकी अफवाहें देश के लिए एक मजाक की तरह होती हैं.
बीजेपी नेता संतोष गंगवार ने कहा, केजरीवाल सिर्फ केंद्र सरकार की योजना को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. गंगवार ने केजरीवाल से सवाल किया, क्या वह लगाए गए किसी भी आरोप का सबूत पेश कर सकते हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Nov 2016,10:53 AM IST