advertisement
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने कहा है कि COVID-19 वैश्विक महामारी के दौरान उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन उस पर ही उल्टा पड़ेगा.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में महा विकास आघाड़ी सरकार के कोरोना महामारी से निपटने के तरीके की तुलना केरल मॉडल से करने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की आलोचना की है.
सामना ने बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में प्रदर्शन करने के बजाय पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को केरल में प्रदर्शन करना चाहिए.
उसने सवाल किया, ‘‘अगर विपक्ष को राज्य की चिंता है और उसके पास महामारी से लड़ने के लिए कोई सुझाव है तो उन्हें मुख्यमंत्री के साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए. क्या विपक्षी दल को ऐसा करने में शर्म है या वो अपना आत्मविश्वास खो चुका है.’’
संपादकीय में इस बात पर जोर दिया गया है कि राज्य में हर दिन भले ही COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन ज्यादातर मरीज संक्रमण से स्वस्थ भी हो रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined