मेंबर्स के लिए
lock close icon

कोलकाता नगर निगम चुनाव: TMC की 54 सीटों पर जीत, 78 पर आगे

कोलकाता नगर निगम चुनाव 2021 के नजीतों की घोषणा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ममता बनर्जी</p></div>
i

ममता बनर्जी

(फोटो: PTI)

advertisement

कोलकाता नगर निगम चुनाव 2021 (Kolkata Municipal Elections) के चुनाव परिणामों के शुरूआती रुझानों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) भारी जीत की ओर बढ़ रही है. TMC ने 144 में से 54 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 78 सीटों पर आगे चल रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 4, CPI(M) 2 और कांग्रेस भी 2 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे आगे है. कोलकाता नगर निगम में कुल 144 वार्ड हैं.

शुरूआती रुझान से यह भी पता चला है कि सत्तारूढ़ दल पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर सकता है, जहां तृणमूल कांग्रेस को 114 सीटें, कांग्रेस को 5 सीटें, वाम मोर्चा को 15 सीटें और बीजेपी केवल 7 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.

इस चुनाव में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की सीटें बढ़ने की संभावना है.

नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने गए निवर्तमान मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा, "हमें लोगों के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. हमने 34 साल तक विपक्ष की राजनीति भी की, लेकिन हमने लोगों से कभी सवाल नहीं किया. उन्होंने हमें हरा दिया और हमने इसे पूरे दिल से स्वीकार किया."

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Dec 2021,11:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT