मेंबर्स के लिए
lock close icon

AAP में फूट के संकेत, केजरीवाल पर कुमार का ‘अविश्वास’

कुमार विश्वास ने कहा कि एमसीडी में मिली हार ईवीएम के कारण नहीं थी बल्कि जनता ने पार्टी को नकार दिया है

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटोः facebook)
i
(फोटोः facebook)
null

advertisement

एमसीडी चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी की फूट सामने आ रही है. शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल और पार्टी की रणनीतियों पर सवाल उठाए हैं. वहीं संजय सिंह ने कुमार विश्वास के बयानों पर उनका नाम लिए बगैर तंज कसा है.

उन्होंने कहा कि

जीत के हजार बाप होते हैं और हार अनाथ होती है

एक न्यूज चैनल से बातचीत में कुमार विश्वास ने कहा कि एमसीडी में मिली हार ईवीएम के कारण नहीं थी बल्कि जनता ने पार्टी को नकार दिया है.

विश्वास ने पंजाब चुनाव पर भी सवाल उठाए. विश्वास ने कहा, पंजाब चुनावों में कांग्रेस और अकाली दल के लोगों को ही टिकट दिए गए. गलत लोगों को टिकट देने के कारण हार मिली.

सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्टी का स्टैंड गलत

सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने के फैसला को कुमार विश्वास ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी को प्रधानमंत्री पर निशाना नहीं साधना चाहिए था. विश्वास ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं उनपर निशाना साधना सही नहीं है.

जनता से दूरी के कारण मिली हार

MCD चुनावों में मिली हार पर विश्वास ने कहा की पार्टी ने जो काम किया वो हम लोगों तक पहुंचा नहीं सके. विश्वास ने पार्टी के स्टैंड के उलट कहा कि इस हार के लिए EVM नहीं पार्टी के फैसले जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि, कई फैसले बंद कमरे में लिए गए, टिकटों का बंटवारा सही तरीके से नहीं हुआ.

EVM पर मच रहे हो हल्ले पर विश्वास ने कहा की पार्टी को ये तय करना पड़ेगा कि हमें EVM के लिए प्रदर्शन करना है या भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए. उन्होंने कहा कि चुनाव और EVM राजनीति का हिस्सा है इसके लिए कोर्ट है जहां हम अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पार्टी में बदलाव जरूरी

कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी को लगातार 6 चुनावों में हार मिली है. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है. विश्वास ने कहा कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है. गोपाल राय को दिल्ली संयोजक बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि गोपाल राय सक्षम हैं और उन्हें बहुमत के बाद ही ये पद दिया गया है. साथ ही ये भी कहा कि पार्टी में कुछ और सक्षम व्यक्ति थे लेकिन बहुमत ने राय को ही संयोजक चुना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सलाह की जरूरत नहीं: संजय सिंह

कुमार विश्वास के कई आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने एक न्यूज चैनल से कहा है कि हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी को शिकायत है तो पहले पार्टी फोरम में बात रखनी चाहिए. हालांकि, पूरी बातचीत में उन्होंने विश्वास का नाम नहीं लिया.


बता दें कि पंजाब के बाद एमसीडी में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है. दिलीप पांडेय, संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और आशीष तलवार जैसे बड़े नेताओं ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Apr 2017,06:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT