मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू का पलटवार: 2019 में मारेंगे हम छापा, तेजस्वी के मॉल पर बैन

लालू का पलटवार: 2019 में मारेंगे हम छापा, तेजस्वी के मॉल पर बैन

कुछ भी गलत नहीं किया, जांच से उन्हें कोई डर नहीं है: लालू यादव

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
लालू यादव (फोटो: PTI)
i
लालू यादव (फोटो: PTI)
null

advertisement

पटना में बन रहे लालू यादव परिवार के मॉल पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने रोक लगा दी है. आरोप है कि मॉल बनाने से पहले पर्यावरण मंजूरी नहीं ली गई थी. इस निर्माणाधीन मॉल के मालिकों में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नाम है.

इससे पहले, इनकम टैक्स के छापों पर घिरे लालू प्रसाद यादव ने आज मीडिया के सामने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये उन्हें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया, जांच से उन्हें कोई डर नहीं है.

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि

बीजेपी और आरएसएस के लोगों सुनो, चाहे मेरी जो भी स्थिति हो, लालू तुमको दिल्ली की कुर्सी से उतारेगा. मैं सीधे कह रहा हूं कि मुझे धमकाने की हिम्मत मत करो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आयकर छापों पर लालू यादव ने कहा कि वो ये ही पूछ रहे हैं कि 22 जगह जो छापे पड़े हैं वो कहां पड़े?

लालू ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा

छापा..छापा...छापा...छापा..छापा...किसका छापा? किसको छापा? छापा तो हम मारेंगे 2019 में. मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूँ, मेरा कौन डिगाएगा?

27 अगस्त को महारैली

सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा मोदी सरकार का अगर यही रवैया रहा तो वो 5 साल भी पूरे नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा, 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली होगी, जिसमें एक ही विचारधारा के नेता मौजूद होंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.

आयकर विभाग ने की थी छापेमारी

मंगलवार को लालू के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद लालू ने ट्वीट में ये लिखकर खलबली मचा दी थी कि बीजेपी को नए साथी मुबारक हों.

इस ट्वीट के बाद कई सवाल उठने लगे थे, लेकिन लालू ने अपने इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ‘ज्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है. अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है. मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता. आरएसएस और बीजेपी को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है. इनको पता है कि लालू इनके झूठ, लूट और जुमलों के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 May 2017,05:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT