advertisement
रेलवे टेंडर घोटाले मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सीबीआई के सामने पेश हुए हैं. उनके साथ मीसा भारती भी हैं. शुक्रवार को इस मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव भी पेश होंगे. इससे पहले लालू और तेजस्वी ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा था.
आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा 2006 में निजी फर्म को सौंपे जाने के संबंध में सीबीआई लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करना चाहती है. इस सौदे में हुए कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दर्ज सीबीआई की शिकायत में तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है.
आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू ने बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी की देखरेख का जिम्मा एक निजी फर्म सुजाता होटल को सौंपा और बदले में एक बेनामी कंपनी के जरिए तीन एकड़ की महंगी जमीन के रुप में ली. सुजाता होटल का स्वामित्व विनय और विजय कोचर के पास है.
CBI ने 5 जुलाई को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Oct 2017,12:05 PM IST