मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू बोले-अयोध्या के बाद मथुरा का नारा क्यों?देश तोड़ने नहीं देंगे

लालू बोले-अयोध्या के बाद मथुरा का नारा क्यों?देश तोड़ने नहीं देंगे

तीन साल बाद Lalu Yadav ने दिया भाषण, बताया कैसे आरजेडी की रखी नींव.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लालू प्रसाद यादव</p></div>
i

लालू प्रसाद यादव

(फोटो: The Quint)

advertisement

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार को घेरा. करीब तीन साल बाद अपनी पार्टी RJD के नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा, हम लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हम मिट जाएंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे.

लालू यादव ने कहा अगर मेरे बेटा तेजस्वी और मेरी पत्नी नहीं होती तो रांची में ही मैं दम तोड़ देता. इन लोगों ने मुझे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया. लालू ने कहा हम जल्द आएंगे पटना, पटना ही नहीं जल्द बिहार में अपने लोगों के बीच में आएंगे.

लालू यादव ने बताया कैसे आरजेडी की रखी नींव

लालू यादव ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए आरजेडी कैसे शुरू हुई इसके बारे में बताया. लालू ने कहा,

"हम लोगों ने मंडल कमीशन लागू करने के लिए संघर्ष किया. जनता दल से जब सब लोग अलग हुए तब हम भी अलग हुए. असमंजस की स्थिति तो मैंने सभी साथियों को एकत्र करके बिहार भवन में मीटिंग की थी और आरजेडी का गठन किया. पार्टी का नाम रखने को लेकर बातें हो रही थी. तब मैंने रामकृष्ण हेगड़े जी को कॉल किया था, तो उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल नाम दिया. तब से हम लोग संघर्ष कर रहे हैं. हम लोग ट्रेन से गोरखपुर आ गए थे. उस समय की सरकार ने हमारी खूब पिटाई की, लेकिन हमने अपना इरादा नहीं त्यागा. जननायक कर्पूरी ठाकुर समेत हम लोगों को इंडिया गेट से गिरफ्तार किया गया. जेपी बाबू ने कहा था संपूर्ण क्रांति समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए है."

"अयोध्या के बाद मथुरा में मंदिर का नारा, सत्ता के लिए देश को तबाह करने की कोशिश"

यही नहीं लालू यादव ने एक बार फिर राम मंदिर को लेकर कहा कि कुछ लोग अयोध्या में राम मंदिर के बाद मथुरा का नारा लग रहे हैं. इसका मतलब क्या है? क्या चाहते हैं? सत्ता के लिए इस देश को तबाह बर्बाद करना चाहते हैं ये लोग. आरजेडी के लोगों से यही कहूंगा कि वे सामाजिक तानाबाना को मजबूत करने के लिए काम करते रहें.

लालू यादव ने कहा, 'हमारे साथ जनता की ताकत है, हमारे साथ अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े गरीब सभी हैं.

महंगाई पर बोले लालू

लालू यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "कोरोना प्रलय जैसा है. लेकिन उससे बढ़कर महंगाई और बेरोजगारी कमर तोड़ रही है. अगर हमारी सरकार में पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ते तो लोग हमें चलने नहीं देते, लेकिन आज लोग मजबूर हैं. आज पेट्रोल का दाम घी को पीछे कर रहा है."

आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि कोरोना और मौजूदा सरकार के चलते देश हजारों वर्ष पीछे चला गया है. इस वक्त हम लोग एक दूसरे से मिल नहीं सकते हैं. जितनी मौत हुई है देश में कोरोना से उसकी गिनती नहीं की जा सकती है. चिकित्सा के अभाव में बिहार में अनगिनत मौत हुई है.आज ये देश हमारा काफी पीछे है.

जंगलराज पर लालू यादव का कटाक्ष

लालू यादव ने जंगलराज को लेकर भी अपनी बात कही. लालू ने कहा कि हमारी सरकार को जंगलराज कहते हैं. तवा पर रोटी एक ही साइड से पक रही थी उसे हमने पलटने का काम किया. हमरा राज जंगलराज नहीं जनराज रहा. चरवाहा स्कूल एक संदेश था ताकि पेट के साथ शिक्षा का इंतजाम हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"कर्पूरी ठाकुर के सपने को किया पूरा"

कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए लालू यादव ने कहा कि उनकी अंतिम यात्रा में हमलोगों ने नारा लगाया था कि 'ठाकुर तेरे अरमानों को दिल्ली तक पहुंचाएंगे.' हम कामयाब हुए. समाज में बराबरी दिख रही है. मैंने पांच-पांच प्रधानमंत्री को देखा. लालू ने कहा,

पहले समाज में वंचित लोगों को बूथों तक नहीं जाने दिया जाता था. पहली बार हमारी सरकार में उन्हें मौका मिला.

बिहार चुनाव में अपनी गैरहाजरी पर भावुक होते हुए लालू ने कहा कि हमारी अनुपस्थिति में चुनाव हुआ. हम तड़पते रह गए. हमें मलाल है. तेजस्वी से बात होती रहती थी. उसने कहा कि पापा चिंता मत कीजिए. हम लोगों से निपट लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Jul 2021,03:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT