advertisement
खबर है कि शादी में आई अनियंत्रित भीड़ ने वीआईपी और मीडिया के लिए बने पंडाल को अलग करने वाले घेरे को तोड़ दिया और खाने का सामान लूटने लगे. विवाह समारोह में जुटने वाले हजारों लोगों के लिए अच्छा इंतजाम किया गया था. जयमाला कार्यक्रम के कुछ ही समय बाद भीड़ ने घेरा तोड़ दिया और लोग खाने की चीजें लूटने लगे.
बताया जा रहा है कि ये लोग आरजेडी के समर्थक थे. जल्द ही पूरा क्षेत्र टूटी क्रॉकरी , उलटे टेबल और कुर्सियों से पट गया. कई कैमरामैन सहित मीडियाकर्मियों ने शिकायत की कि उनके साथ हाथपाई हुई और उनके सामानों को नुकसान पहुंचाया गया. कैटरर ने कहा कि अनियंत्रित भीड़ में शामिल लोगों ने उनके कुछ बर्तन और अन्य चीजें लूट लीं.
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शनिवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गये. पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ उन्होंने फेरे लिए. सर्कुलर रोड स्थित चंद्रिका राय के घर पर शादी की रस्में संपन्न हुईं. इससे पहले वेटनरी कॉलेज मैदान पर वरमाला का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा सहित कई हस्तियों ने शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
नीतीश कुमार ने राजनीतिक मतभेदों को किनारे करते हुए शादी में शिरकत की. इस दौरान वे लालू यादव के परिवार के बीच तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी के साथ बैठे दिखाई दिए. उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी में वरमाला की रस्म पूरी हो गई. वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में सजे स्टेज पर तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या ने एक दूसरे को फूलों का हार पहनाया.
जयमाला कार्यक्रम के दौरान मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ जाने की वजह से एक हिस्सा टूट गया. लालू यादव को बचाने में एक सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया है. कई लोगों को चोटें भी आईं.
विवाह समारोह के अहम मेहमान
तेज प्रताप की शादी में पहुंचे बारातियों के बोझ से स्टेज की सीढ़ियां टूट गईं. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी ठाकुर मामूली रूप से घायल हो गए.
तेज प्रताप की शादी में झारखंड से पहुंची नगाड़ा टीम
तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी की बधाई लोग अपने-अपने अंदाज में दे रहे हैं. कुछ प्रशंसकों ने तो तेजप्रताप और ऐश्वर्या को भगवान शिव और पार्वती के रूप में दिखाते हुए पोस्टर भी जारी किया है.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की आज शादी है. बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने के वारिस तेज प्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी की शादी में तमाम बड़े नेताओं के शामिल होने की खबर है. लालू के समधी मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव भी शादी में बाराती बनेंगे.
तेज प्रताप बारात लेकर पहले एयरपोर्ट के नजदीक वैटनरी ग्राउंड जाएंगे, जहां तेजप्रताप-ऐश्वर्या एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे. राबड़ी देवी के घर से वेटनरी ग्राउंड 2 किलोमीटर की दूरी पर है. वरमाला के बाद तेजप्रताप-ऐश्वर्या सीधे 5 सर्कुलर रोड यानि ऐश्वर्या के घर जाएंगे, जहां शादी की सारी रस्में होंगी.
शादी के मौके पर लालू प्रसाद -राबड़ी देवी के आवास की रौनक देखते ही बन रही है. जश्न में छोटे बड़े सभी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं. मटकोर की रस्म के बाद डीजे पर खूब धमाल हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित पूरे लालू परिवार ने डांस किया.
योग गुरू रामदेव ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें उनके बेटे की शादी के लिए शुभकामनाएं दीं और तेज प्रताप यादव को बुरी नजर से बचाने के लिये उनके गले में रक्षा सूत्र बांधा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 May 2018,08:24 AM IST