advertisement
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जेडीयू को जगह न मिलने को अब विपक्षी दल एक मौके की तरह देख रहे हैं. इसके चलते लालू प्रसाद यादव की तरफ से नीतीश कुमार को एक बार फिर वापसी का न्योता दिया गया है. आरजेडी ने बीजेपी पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए नीतीश को वापस महागठबंधन में शामिल होने को कहा.
नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद कई मौकों पर उनकी वापसी की बात हुई है. इससे पहले तेजस्वी यादव भी कुछ ऐसा ही कह चुके हैं. अब आरजेडी उपाध्यक्ष और लालू प्रसाद के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश को वापसी की सलाह दी है. उन्होंने कहा, एक बार फिर एकजुट होने का वक्त आ चुका है. बीजेपी केवल नीतीश कुमार का अपमान करेगी.
नई मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी के दिए एक मंत्री पद को लेने से इनकार कर दिया था. बीजेपी ने एनडीए दलों को एक-एक मंत्री पद देने का फैसला लिया था. जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा था, 'जब मुझे बताया गया कि जेडीयू को एक मंत्री पद दिया जा रहा है, तो मैंने कहा इसकी कोई भी जरूरत नहीं है. लेकिन फिर भी मैं अपनी पार्टी के लोगों से बात करूंगा. मैंने सभी को पूछा और उन सभी ने कहा कि हमें सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहिए. हम एक साथ हैं और किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है.'
नीतीश कुमार को भले ही मोदी सरकार के गठन के दौरान मंत्री पद न मिला हो, लेकिन भविष्य में उन्हें मोदी सरकार की तरफ से कोई तोहफा जरूर मिल सकता है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस बात के संकेत दिए थे. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा था, ''नीतीश कुमार ने खाली पड़े मंत्री पदों को भरने के लिए बीजेपी को प्रस्ताव दिया है. इन पदों को भरने को लेकर बीजेपी भविष्य में फैसला करेगी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined