मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू बेल के लिए शुक्रवार को जा सकते हैं HC, परोल नहीं मांगेंगे

लालू बेल के लिए शुक्रवार को जा सकते हैं HC, परोल नहीं मांगेंगे

चारा घोटाले में जेल में बंद लालू यादव शुक्रवार या अगले सप्ताह जमानत के लिए जा सकते हैं हाई कोर्ट

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
चारा घोटाले के एक मामले में अदालत में सुनवाई के बाद बाहर आते लालू 
i
चारा घोटाले के एक मामले में अदालत में सुनवाई के बाद बाहर आते लालू 
(फोटो: IANS)

advertisement

चारा घोटाले के एक मामले में जेल में बंद आरजेडी चीफ लालू यादव जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उनके वकील ने बताया कि अगले कुछ दिनों में वह जमानत के लिए हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर देंगे.

लालू के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि उनके वकीलों की ओर से शुक्रवार को या अगले सप्ताह सोमवार को याचिका दायर की जा सकती है. बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को सीबीआई कोर्ट के फैसले की सर्टिफाइड प्रतियां लालू के वकीलों को सौंप दी गई हैं.

परोल के लिए अप्लाई नहीं करेंगे लालू

प्रभात कुमार से पूछा गया कि क्या बहन के निधन की वजह से लालू परोल के लिए अप्लाई करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि परोल के लिए आवेदन पर अभी विचार नहीं हो रहा है.

जेल अधिकारियों से पूछा गया कि इस खबर में कितनी सच्चाई है कि उन्हें जेल के अंदर माली का काम सौंपा गया है और उन्हें 93 रुपये हर दिन जाएंगे. लेकिन अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि जेल के अंदर काम उसकी जरूरतों के हिसाब से तय किया जाता है, कैदी की मर्जी से नहीं.

लालू को 6 जनवरी को सीबीआई अदालत ने देवघर ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी. यह निकासी 1990 से 1994 के बीच गई थी जब लालू यादव बिहार के सीएम थे.

पिछले साल 23 दिसंबर को लालू यादव देवघर ट्रेजरी से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी का दोषी ठहराया गया था. चारा घोटाले में उन्हें दूसरी बार दोषी ठहराया गया था. यह घोटाला 21 साल पहले सामने आया था.

चारा घोटाला केस का असर लालू प्रसाद और उनकी पार्टी की राजनीति पर पड़ा है(फोटो: The Quint)

सितंबर 2013 में उन्हें चाइबासा ट्रेजरी से 37.7 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में दोषी ठहराया गया था. लालू प्रसाद चारा घोटाले और तीन मामलों के आरोपी हैं. उन पर आरोप हैं कि उन्होंने दुमका ट्रेजरी से 3.97 करोड़ की अवैध निकासी कराई. जबकि चाइबासी ट्रेजरी से 36 करोड़ रुपये निकलवाए. डोरंडा ट्रेजरी से 184 करोड़ रुपये की निकासी की गई.

इनपुट : पीटीआई

यहां पढ़ें : लालू का Tweet: #%* होता, तो जेल में नहीं, आज BJP में होता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Jan 2018,07:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT