Home News Politics यूपी में अबकी बार बीजेपी सरकार, अखिलेश ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
यूपी में अबकी बार बीजेपी सरकार, अखिलेश ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
UP Election के LIVE अपडेट के लिए आएं क्विंट हिंदी पर. सबसे तेज सबसे सटीक नतीजे
द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
i
फोटो: द क्विंट
null
✕
advertisement
उत्तरप्रदेश में बीजेपी ने रिकॉर्ड 312 सीटें हासिल की हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 47 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलीं. बीएसपी को 19 और अपना दल को 9 सीटें मिलीं हैं.
अखिलेश यादव ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने गवर्नर राम नाइक को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं.
यूपी बीजेपी की लहर
लंबे समय से चल रहे यूपी चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म हो गया है. यूपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव वाला माहौल फिर से दोहरा दिया है. लगभग 40% वोट शेयर के साथ पार्टी यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर आई है. वहीं एसपी और कांग्रेस गठबंधन 60 से भी कम सीटों पर सिमट गया है. इस चुनाव में यदि किसी पार्टी को सबसे तगड़ा झटका लगा है ताे वह बीएसपी है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने ईवीएम पर भी सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.
अखिलेश समीक्षा के बाद तय करेंगे हार की जिम्मेदारी
मुझे लगता है कि आने वाली सरकार समाजवादी सरकार से भी अच्छी होगी. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों ज्यादा सुविधा देंगे.
ईवीएम पर बीएसपी नेता ने अगर सवाल उठाया है तो उस पर सरकार को सोचना चाहिए.
कांग्रेस से गठबंधन आगे भी रहेगा.
कभी कभी लोकतंत्र में समझाने से नहीं बल्कि बहकाने से वोट मिलता है
हम भी देखना चाहते हैं कि नोटबंदी वाला पैसा गरीबों को कैसे मिलेगा?
हार की समीक्षा के बाद जिम्मेदारी तय होगी.
जब तक कोई हमसे अच्छा काम नहीं करेगा, तब तक काम बोलेगा.
कांग्रेस से गठबंधन से हमें लाभ मिला है, यह दो नए नेताओं का गठबंधन है.
अगर ईवीएम पर किसी ने सवाल उठाया है तो उसकी जांच होनी चाहिए.
राहुल ने पीएम को दी बधाई
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के लिए पीएम मोदी और बीजेपी को ट्वीट कर बधाई दी. वहीं पंजाब में अपनी पार्टी की जीत के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी बधाई दी. राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने सिद्धांतों और देश की एकता में भरोसा रखते हैं. जब तक हम लोगों के दिल नहीं जीतते, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
वहीं पीएम मोदी ने भी राहुल को धन्यवाद कहा.
मुलायम की बहू अपर्णा यादव की हार
लखनऊ की कैंट सीट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने एसपी की कैंडिडेट और मुलायम सिंह यादव की बहुत अपर्णा यादव को हरा दिया है.
पीएम ने ट्वीट कर कहा,
मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है.
काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं. काशी के लोगों को शत-शत नमन.
प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने कहा
केंद्र के कामकाज पर जनता ने मुहर लगाई है.
आजादी के बाद सबसे बड़ा जनमत
लोगों ने जातिवाद और परिवारवाद से मुक्त कराया है.
यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी को बढ़ाया है
बीजेपी विनम्रता से इस जिम्मेदारी को स्वीकार करती है
अमेठी और राय बरेली की 10 में से 6 सीटें हम जीत रहे हैं
मायावती का दर्द समझता हूं, लेकिन उनकी टिप्पणी पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा
कल शाम को पीएम का स्वागत करेंगे, उसके बाद पार्टी की पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक में चारों राज्यों के नेतृत्व पर चर्चा करेंगे.
हमारी जीत का सिर्फ एक कारण है कि देश के गरीब ने पीएम मोदी में अपना विश्वास दिखाया है
हम पंजाब में हार स्वीकार करते हैं. पीएम ने खुद कैप्टन साहब को बधाई दी है. हम अपनी हार का आंकलन करेंगे.
यह बात सिद्ध हो चुकी है कि नोटबंदी के मुद्दे पर देश की जनता पीएम के साथ है.
4.30 पर बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक
यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बंपर जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी दफ्तर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने फूलों से खेली होली.
तीसरी बार बहुमत 300 के पार
उत्तर प्रदेश में ऐसा तीसरी बार हुआ है कि किसी पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिली हों. इससे पहले 1951 कांग्रेस को 388 सीटें मिली थी और 1980 में कांग्रेस को ही 309 सीटों से जीत मिली थी.
एसपी नेता शिवपाल यादव की जीत
शिवपाल यादव ने अपनी जीत के लिए जसवंत नगर की जनता को दिया धन्यवाद.
बीएसपी चीफ मायावती ने EVM पर उठाए सवाल
यूपी के नतीजों पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम का बयान
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई
यूपी की पूर्व सीएम मायावती करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी में करारी हार के बाद कांग्रेस नेता का बयान
यूपी के सीएम अखिलेश यादव मीडिया से करेंगे बात
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव शाम 5 बजे मीडिया से बात करेंगे.
यूपी में जीत के बाद दिल्ली बीजेपी दफ्तर का नजारा
कांग्रेस के गढ़ में भी बीजेपी की सेंध
कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली राय बरेली और अमेठी में भी बीजेपी ज्यादातर सीटों पर बढ़त बना रही है. जानिए अब तक का ताजा हाल.
प्रचंड बहुमत मिलने के बाद खुशी मनाते केशव प्रसाद मौर्य
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पार्टी ने पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद लखनऊ के पार्टी दफ्तर पर जमकर खेली होली.
देवबंद में बीजेपी की जीत
मुस्लिम बाहुल्य सीट देवबंद से बीजेपी कैंडिडेट बृजेश की जीत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद पार्टी नेता योगी आदित्यनाथ का बयान
एसपी नेता नरेश अग्रवाल का बयान
कानपुर में जीत सेलिब्रेट करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता
वोट शेयर में भी बीजेपी आगे
यदि अब तक के रुझानों पर बात करें तो बीजेपी ने वोट शेयर में लोकसभा चुनाव 2014 के वोट प्रतिशत को बनाए रखा है. 2014 में बीजेपी का वोट शेयर 42% था. कुछ ऐसा है अब तक वोट शेयर:
दिल्ली बीजेपी ऑफिस पर खुशी मनाते कार्यकर्ता
चुनाव के रुझान का सबसे सटीक विश्लेषण
रुझान के बाद यूपी बीजेपी में खुशी की लहर
रुझानों में बीजेपी को बहुमत
सुबह 9 बजे तक कौन आगे आैर कौन पीछे
शुरुआती रुझान में बीजेपी बहुमत के करीब
यूपी में बीजेपी तेजी से आगे बढ़ रही है
गिनती के पहले घंटे में BJP अागे
वोटों की गिनती शुरू हुए एक घंटा बीत चुका है. पहले एक घंटे में यूपी 100 सीटों पर आगे है. वहीं एसपी-कांग्रेस 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अभी तक बीएसपी तीसरे नंबर पर चल रही है.
पहले 50 मिनट के रुझान
वोटों की गिनती शुरु हुए 50 मिनट बीत चुके हैं.
पांचों राज्यों का हाल
लखनऊ कैंट से पीछे चल रही हैं मुलायम की बहू
सरधना से बीजेपी के संगीत सोम आगे
पहले 35 मिनट में यूपी में ऐसे हैं रुझान
पश्चिमी यूपी के रुझान
शुरुआती रुझान में अतिसंवेदनशील सीट कैरना से बीजेपी नेता हुकुम सिंह की बेटी पीछे चल रही हैं, वहीं थानाभवन से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश राणा आगे और सरधना से संगीत सोम आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त
कुछ ऐसा है शुरुआती रुझान
शुरुआती रुझान
सीटों के रुझान आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी 2 सीटों पर और एसपी-बीएसपी एक-एक सीटों पर आगे हैं. बीएसपी के मुख्तार अंसारी मऊ से आगे चल रहे हैं.
यूपी समेत सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू
मंदिरों में पूजा करने पहुंचे कैंडिडेट्स
जैसे वोटों की गिनती का वक्त नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे पार्टियों के प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो रही हैं. कुछ पार्टियाें के उम्मीदवार सुबह-सुबह मंदिरों में पूजा करने पहुंच गए.
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम
उत्तर प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होने ही वाली है. चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. मतगणना के लिए 75 जिलों में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा भी तीन लेयर में की जाएगी. सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस के साथ ही 187 कंपनी अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. मतगणना के समय सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू की जाएगी.
72 जिलों में मतगणना एक-एक केंद्र पर हो रही है, जबकि आजमगढ़, कुशीनगर तथा अमेठी में मतगणना दो केंद्रों पर होगी.
टी. वेंकटेश, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
वेंकटेश ने बताया, ‘‘मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए 187 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है. मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों के अलावा पीएसी, राज्य पुलिस व होमगार्ड भी लगाए गए हैं. मतगणना पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी 403 विधानसभा सीटों पर आयोग की ओर से प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं.’’
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. सुरक्षा नजरिए से आयोग की तरफ से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसमें पहले लेवल पर लोकल पुलिस, दूसरे लेवल पर स्टेट आर्म्ड पुलिस तथा तीसरे लेवल पर अर्धसैनिक बल तैनात किया जाएगा.’’
मतगणना हाल में संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की आधिकारिक रिकॉर्डिंग करने के अलावा मीडिया को भी किसी कैमरे से स्टिल या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में इलेक्ट्रानिक मीडिया और पत्रकारों को मतगणना हाल के अंदर कैमरा स्टैंड ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
वेंकटेश ने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर की भी तैनाती की गई है, जो अपनी टेबल पर मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए जिम्मेदार होगा. मतगणना हाल में प्रेक्षक के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)