मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार लाइव: नीतीश-लालू का हुआ बिहार, पीएम मोदी ने हार मानी

बिहार लाइव: नीतीश-लालू का हुआ बिहार, पीएम मोदी ने हार मानी

बिहार चुनाव 2015 के परिणाम से जुड़ी हर जानकारी, किसकी होगी हार किसकी होगी जीत. लगातार पढ़ते रहें क्विंट हिंदी

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटोः क्विंट)
i
(फोटोः क्विंट)
null

advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे

ताजा नतीजे और रुझान (शाम 6:30 तक)

ये अच्छी बात है कि बिहार की जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया: सुशील मोदी

बिहार की जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया: राबड़ी देवी

बिहार के चुनाव ने साबित कर दिया कि जनता नफरत की राजनीति पसंद नहीं करती: अरविंद केजरीवाल

महागठबंधन ने अब तक एकजुट होकर काम किया, अब आगे बिहार के विकास के लिए भी साथ मिलकर काम करेंगे: नीतीश कुमार

किसको कितनी सीटें: शाम चार बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़े

नागपुर में संघ मुख्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, फोड़े पटाखे

थोड़ा हंसी-मजाक भी |#BiharVerdict के बाद लालू और नीतीश, हमारे सहयोगी आकिब रजा खान के खुराफाती दिमाग की उपज.

(डिजाइन: आकिब रजा खान)

लालू कहिन

• हम बिहार की जनता को धन्यवाद कहना चाहते हैं

• बिहार की जनता ने बीजेपी को निकाल बाहर किया है

• हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकास के पथ पर आगे लेकर चलेंगे

• हम गरीब और पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाएंगे

• नीतीश कुमार ही सरकार चलाएंगे

• मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुई

• बिहार की महिलाओं ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है, हम उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे

नीतीश कुमार बने रहेंगे सीएम: लालू

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर चलेगा: लालू

बिहार की जनता ने हमारा हौसला बढ़ाया: तेजस्वी यादव

लालू ने नीतीश को बताया ‘किंग’, प्रेस कांफ्रेंस में गले लगाया

लालू-नीतीश (फोटो: ANI)

बिहार चुनाव के नतीजे के बारे में क्या सोचते हैं आप?

अपनी प्रतिक्रिया दीजिए हमारे ट्विटर पोल पर.

देश को संघ और बीजेपी बांट नहीं सकते, अहंकार छोड़कर काम करें पीएम: राहुल गांधी

जीत की बधाई और जश्न

पटना से लेकर दिल्ली तक महागठबंधन के समर्थकों ने रंग-गुलाल और पटाखों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया है. महागठबंधन की जीत के दोनों नायकों, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को हर तरफ से बधाईंयां मिलना शुरू हो गई हैं. नीतीश-लालू की जीत पर किसने क्या कहा, पढ़िए यहां.

हम बिहार में वोटर्स का विश्वास नहीं जीत पाएं: ओवैसी

ये अहंकार और नफरत की राजनीति की हार है: राहुल गांधी

प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी. (फोटो: ANI)

चिराग पासवान का ‘ईमानदार इंटरव्यू’

बिहार में रुझान देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 100 किलो लड्डू का ऑर्डर कैंसल किया.

पटना में लगे ‘बिहार में बहार है’ के पोस्टर्स

(फोटो: ANI)

लालू-नीतीश को अमित शाह की बधाई

नीतीश कुमार राजनीतिक महानायक की तरह जीतकर उभरे हैं: संजय राउत, शिवसेना

जनता ने बिहारी और बाहरी के बीच चुन लिया: शत्रुघ्न सिन्हा

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं

बधाई हो नीतीश बाबू!

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को फोन पर दी जीत की बधाई.

लोकतंत्र की जीत हुई है: शत्रुघ्न सिन्हा

बिहार में जेडीयू से आगे आरजेडी

एक हार यहां भी

हर चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए एक सबक होता है: मुख्तार अब्बास नकवी

दस राउंड की गिनती के बाद के रुझान:

आरजेडी - 74

जेडीयू - 69

बीजेपी - 63

कांग्रेस - 15

आरएलएसपी - 4

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा - 3

सीपीआई - 2

अन्य - 6


ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार और लालू यादव को बधाई दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार को बधाई दी

बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को उनके काम का ईनाम दिया: शोभा ओझा, कांग्रेस

नीतीश कुमार कैंप की तरफ से जारी किए गए ट्वीट में कहा गया कि उनकी पार्टी अपनी जीत शिष्टता से मनाएगी.

ताज़ा रूझान में एनडीए को जितनी सीटें मिलती दिख रही है उससे ज्यादा सीटें साल 2010 में अकेले बीजेपी ने जीतीं थी. हालांकि ये आखिरी नतीजे नहीं है.

टीवी स्टूडियो में बैठकर एनालिसिस करनेवाले एक्सपर्ट्स की भी हार हुई है: मनोज झा, आरजेडी

भारतीय जनता पार्टी को महिलाओं और युवाओं के अपमान की कीमत चुकानी पड़ी है: मीसा भारती

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने कहा कि बिहार चुनाव एक ‘फोटो फिनिश’ की ओर बढ़ रहा है.

बिहार चुनाव रूझान में महागठबंधन आगे, दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है.

सुबह 10:31 तक के रूझान

नतीजें चाहे कुछ हों, भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है: सुधांशु त्रिवेदी

ये रूझान तो कुछ भी नहीं, हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे: मीसा यादव

अगर लालू प्रसाद यादव का गठबंधन चुनाव जीतता है तो उनको शुभकामनाएं देना बनता है. नतीजों के बाद हमारी पार्टी चुनाव की पूरी समीक्षा करेगी. 
<b>इंडिया टुडे से रामकृपाल यादव, केंद्रीय मंत्री</b>
बिहार चुनाव ने राष्ट्रीय राजनीति पर जो छाप छोड़ी है वो ये है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार का एक मजबूत विकल्प उपलब्ध है.
<b>पवन वर्मा, जेडीयू</b>
जनता दल यूनाइटेड के पवन वर्मा को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.
<b>चंदन मित्रा, पायनियर के एडिटर और पूर्व राज्यसभा सांसद </b>

चुनाव आयोग के सुबह 10.04 बजे तक के रूझान

ताजा रूझान महागठबंधन के पक्ष में, कार्यकर्ता जोश में

एक अच्छी सरकार बनने जा रही है, बिहार को बीजेपी का मुख्यमंत्री मिलेगा: शाहनवाज हुसैन

महागठबंधन 119 सीटों पर आगे, एनडीए 76 पर आगे

चुनाव आयोग से मिले ताजा अपडेट के अनुसार महागठबंधन ने बढ़त बना रखी है और 119 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए 76 सीटों पर आगे है और अन्य उम्मीदवार और पार्टियां 9 सीटों पर आगे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार सुबह संसदीय समिति की बैठक बुलाई: टाइम्स ऑफ इंडिया

बिहार का चुनावी दंगल अब अपने क्लाइमैक्स पर आ गया है. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, बीजेपी या महागठबंधन, अगले पांच साल तक बिहार किसका होगा इसका पता अगले कुछ ही घंटों में चल जाएगा.

उम्मीद की जा रही है कि बिहार के 243 विधानसभा सीटों के फाइनल नतीजे दोपहर तक आ जाएंगे.

NDTV के अनुसार 172 सीटों के लिए अब तक आए रुझानों में निर्दलीय उम्मीदवार (अन्य) 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.


NDTV के अनुसार 172 सीटों के लिए अब तक आए रुझानों में बीजेपी 104 और महागठबंधन 65 सीटों पर आगे चल रहा है.

NDTV के अनुसार 163 सीटों के लिए अब तक आए रुझानों में बीजेपी 96 और महागठबंधन 63 सीटों पर आगे चल रहा है.

बिहार में बीजेपी शानदार जीत दर्ज करने जा रही है. बिहार का मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा.&nbsp;
<b>- बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन</b>

बिहार चुनाव की मतगणना में बीजेपी को शुरुआती बढ़त मिलती देख पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न शुरू हुआ.

NDTV के अनुसार 137 सीटों के लिए आए रुझानों में बीजेपी 82 और महागठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है.

आजादी के बाद बिहार में पहली बार बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है, बिहार में एक अच्छी सरकार बनने जा रही है.
<b>- बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन </b>

NDTV के अनुसार अब तक 110 सीटों के लिए आए रुझानों में बीजेपी 71 और महागठबंधन 35 सीटों पर आगे चल रहा है.


राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

NDTV के अनुसार सुबह 08:29 बजे तक आए 20 सीटों के रुझानों में बीजेपी 12 और महागठबंधन 8 सीटों पर आगे चल रहा है.

राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बिहार चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले लालू यादव के बारे में कहा -

बिहार की राजनीति में लालू यादव का अहम रोल है. सही और गलत के बारे में बहस की जा सकती है.
<b>चिराग पासवान</b>

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Nov 2015,08:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT