मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्जिट पोल: अगले पांच साल के लिए बिहार ने किसे चुना?  

एक्जिट पोल: अगले पांच साल के लिए बिहार ने किसे चुना?  

लाइव ब्लॉग: बिहार में विधानसभा चुनाव के पांचों चरणों का मतदान हो चुका है. क्या कहता है एक्जिट पोल, देखिए यहां.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
बिहार की महिलाओं ने इस इलेक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
i
बिहार की महिलाओं ने इस इलेक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
null

advertisement

न्यूज चैनल आजतक के शो में चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में एनडीए की जीत होगी और एनडीए ने बिहार में किसी को वोट बैंक बनाकर चुनाव नहीं लड़ा.

सबका है बिहार

चुनाव के समय राजनेताओं का आत्मविश्वासी होना आम बात है. एक्जिट पोल चाहें जो भी संकेत दे रहे हों, हमारे नेताओं ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है.

जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने भी दो-तिहाई बहुमत के साथ महागठबंधन की जीत का दावा किया है.

एक्जिट पोल के नतीजे बिहार की जीत

जनता दल यूनाइटेड के नेता मनोज झा ने एक्जिट पोल के नतीजों को बिहार की जीत बताया.

पासवान का दावा

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान ने न्यूज चैनल आज तक से बातचीत में 2/3 बहुमत से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश को लोकसभा चुनाव की तरह हार ही मिलेगी.

लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने पिछले पांच साल में वार्ड का चुनाव भी जीता है क्या?
<b>– राम विलास पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी</b>

एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. उन्होंने टुडे चाणक्य के एक्जिट पोल के नतीजे रिट्वीट किए. जिसमें उनकी पार्टी को साफ बढ़त दी गई है.

मैने अपनी उंगली से नीतीश कुमार का एक्जिट बटन दबाया है: शाहनवाज हुसैन

अगर आरजेडी को जेडीयू से ज्यादा सीटें मिली तो भी नीतीश ही बनेंगे सीएम: लालू

बिहार के लिए मोदी एक स्वाभाविक विकल्प नहीं: सुरजीत भल्ला

ऐसे कितने लोग होंगे जिन्होंने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जिताया और इस बार फिर उनके साथ जाएंगे? मैं कहता हूं एक भी नहीं. अब आप गणना कीजिए.
<b>– सुरजीत भल्ला, चुनाव विशेषज्ञ </b>

न्यूज 24 - टुडे चाणक्य के एक्जिट पोल के नतीजे जारी

एनडीए: 155 सीटें

महागठबंधन: 83 सीटें

अन्य: 5 सीटें

न्यूज चैनल News Nation ने अपने एक्जिट पोल के नतीजे जारी किए


एनडीए: 115 - 119 सीटें

महागठबंधन: 120 - 124 सीटें

अन्य: 3 - 5 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव के पांचों चरणों में हुई कुल वोटिंग: 56.80%

ABP न्यूज का बिहार चुनाव के पांचों चरणों का एक्जिट पोल

लालू का दांव बीजेपी पर भारी पड़ा?

ABP न्यूज का चुनाव के पांचवें चरण का एक्जिट पोल

ABP न्यूज का चुनाव के चौथे चरण का एक्जिट पोल

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ABP न्यूज का चुनाव के तीसरे चरण का एक्जिट पोल

ABP न्यूज का चुनाव के दूसरे चरण का एक्जिट पोल

ABP न्यूज का चुनाव के पहले चरण का एक्जिट पोल

एक्जिट पोल पर NDTV के
पोल के नतीजे (दोपहर तीन बजे तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर)

जनता दल यूनाइटेड+: 122 सीटें

भारतीय जनता पार्टी+: 116 सीटें

अन्य: 7 सीटें

न्यूज एक्स - सीएनएक्स ने जारी किए अपने एक्जिट पोल के नतीजे

किसको कितनी सीटें:

भारतीय जनता पार्टी+: 90 - 100 सीटें

जनता दल यूनाइटेड+: 130 - 140 सीटें

अन्य: 13 - 23 सीटें

इंडिया टुडे - सीसेरो एक्जिट पोल: जनता दल युनाइटेड बढ़त में

किसको कितनी सीटें

भारतीय जनता पार्टी+: 101 - 121 सीटें

जनता दल यूनाइटेड+: 112 - 132 सीटें

अन्य: 6 - 14 सीटें

नीतीश कुमार ने वोटरों को थैंक्स कहा

नीतीश बने रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री; बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी: सी वोटर एक्जिट पोल

सीवोटर-इंडिया टीवी एक्जिट पोल:

महागठबंधन: 112-132

एनडीए: 101-121

अन्य: 6-14

*5 नवंबर, दोपहर दो बजे तक मिले आंकड़ों के आधार पर

न्यूज चैनल आज तक ने अपने एक्जिट पोल में महागठबंधन को 117 सीटें दी.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि महागठबंधन 243 में से 190 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

बीजेपी की शाजिया इल्मी ने NDTV को बताया कि बिहार चुनाव के नतीजें प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी और नीतियों पर जनता का वर्डिक्ट होगा.

ब्रेकिंग न्यूज: नीतीश कुमार के महागठबंधन और मोदी के बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच दरभंगा के अलीनगर में झड़पें. सुरक्षाबल बुलाए गए.


क्या चाहते हैं बिहार के लोग? क्या वो एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में चुनेंगे या इस बार देंगे एनडीए को चांस?

आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्जिट पोल सर्वे चुनाव के पांचवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद.

पांचवे चरण में 59.46% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण में 57% वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे में 54.82%, तीसरे में 53.85 और चौथे में 58% वोटिंग हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Nov 2015,05:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT