Home News Politics राजनाथ सिंह के बयान पर बिफरी कांग्रेस, सदन से किया वॉकआउट
राजनाथ सिंह के बयान पर बिफरी कांग्रेस, सदन से किया वॉकआउट
गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बढ़ते साइबर क्राइम और उस पर सरकार के कदमों की जानकारी दी.
द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
i
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो: PTI)
null
✕
advertisement
मानसून सत्र का दूसरा दिन
अरुणाचल प्रदेश पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने सदन से वॉकआउट किया
पूर्व राष्ट्रपति कलाम के स्मारक की स्थिति पर सवाल के बाद राज्य सभा में हंगामा हुआ
रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने 27 जुलाई से कलाम मेमोरियल का निर्माण शुरू करने का ऐलान
गृह राज्यमंत्री किरेण रिजिजू ने वर्षा से होने वाले नुकसान पर सरकार की रिपोर्ट जारी की
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
इसके जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि अरुणाचल और उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा बहुमत खो देने में बीजेपी का कोई हाथ नहीं था.
जब छेद वाली नाव को पानी में चलाएंगे, तो नाव का डूबना तो तय ही है. ऐसे में पानी को दोष देना गलत है.
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस दोनों राज्यों में टूट गई थी. इस बात पर कांग्रेस ने लोकसभा से वॉक-आउट कर दिया.
सुप्रिया सुले ने भी उठाया रेप पीड़ितों का मामला
बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में 15 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या के मामले को संसद में उठाया.
हमनें निर्भया कांड के बाद तमाम कानून बनाए, बावजूद इसके आज भी घटनाएं नहीं रूक रहीं. अहमदनगर में आज कोई लड़की स्कूल नहीं गई.हमें समाज को संवेंदनशील बनाने की जरूरत है. 14 साल की लड़की की पुलिस में 2 दिन तक रिपोर्ट नहीं हुई, इस संबंध में एसपी तो ध्यान दे देता है लेकिन हमें उस आखिरी हवलदार को ऐसी घटनाओं के लिए संवेदनशील बनाने की जरूरत है. आज हमारे समाज को मिलजुलकर चिंतन करना होगा.
सुप्रिया सुले, सांसद, बारामती
कांग्रेस ने किया वॉक आउट
मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सरकार पर अरूणाचल में अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया गया. जिस पर राजनाथ के दिए जवाब के चलते कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया है. राजनाथ ने कहा था कि इस देश के इतिहास में कांग्रेस से ज्यादा सरकारें किसी ने अस्थिर नहीं की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रंजीत रंजन ने उठाया रेप का मुद्दा
बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने हरियाणा रेप केस सहित बुलंदशहर और महाराष्ट्र रेप केस का मुद्दा सदन में उठाया.
कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन
साइबर क्राइम पर किरण रिजिजू का बयान
सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने साइबर क्राइम पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज एक व्यक्ति की जानकारी के बिना उसके अकाउंट से पैसा ट्रांसफर हो जाता है, महिलाओं पर सबसे ज्यादा हमले किए जा रहे हैं. लेकिन केवल 35% मामले ही दर्ज हो पाते हैं, पुलिस अपराधियों का आईपी एड्रेस पता करने में लंबा वक्त ले लेती है, इन सब पर सरकार का क्या रवैया है.
अपने जवाब में किरण रिजिजू ने कहा,
हमने इसके लिए कई अंतरराष्ट्रीय करार किए हैं, वहीं दर्ज मुकदमों पर आईटी एक्ट की धारा 69(A) के तहत कार्रवाई की जाती है. चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और महिलाओं के लिए भी इन कानूनों मे खास ध्यान रखा जाता है.
किरण रिजिजू, गृहराज्य मंत्री
मंगलवार को संसद के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन है. सरकार इस सत्र में इसमें नीट (NEET) समेत कई अहम अध्यादेशों और बिलों को पास करवाने की कोशिश करेगी. वहीं विपक्ष सरकार को एनएसजी पर असफलता, कानून-व्यवस्था, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में केंद्र सरकार की भूमिका समेत कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)