मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 लश्कर ए तैयबा से नहीं है कन्हैया का संबंध- पुलिस कमिश्नर

लश्कर ए तैयबा से नहीं है कन्हैया का संबंध- पुलिस कमिश्नर

जेएनयू मामले पर सियासत लगातार गरमाती जा रही है. 

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
JNU में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करते स्टूडेंट्स (फोटो: PTI)
i
JNU में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करते स्टूडेंट्स (फोटो: PTI)
null

advertisement

  • जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थकों के साथ वकीलों ने की बदसलूकी.
  • जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार शुक्रवार को राष्ट्र द्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे.
  • जेएनयू प्रदर्शनकारियों ने रविवार को कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया था.
  • आज पटियाला हाउस कोर्ट में हो रही है कन्हैया कुमार की पेशी.
  • जेएनयू में आतंकी अफजल गुरू की बरसी मनाए जाने को लेकर गरमाया था मामला.
  • शनिवार को इसी मामले में 8 और छात्रों की गिरफ्तारी की गई.
  • बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने छात्रों को बताया था “राष्ट्र विरोधी”.
  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कन्हैया कुमार ने लगाए थे राष्ट्र विरोधी नारे.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिनसे छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा या उसके मुखिया हाफिज सईद के बीच संबंध की पुष्टि होती हो.

कन्हैया की मौजूदगी को लेकर अलग-अलग जानकारी जारी

जेएनयू के अलग-अलग वीडियो के आधार पर छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की हिरासत दो दिन के लिए बढ़ाई गई है. जेएनयू के दो वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो दिन के वक्त का है जबकि दूसरा रात का है. इन दोनों वीडियो में छात्रों का समूह इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते सुनाई दे रहा है. हालांकि इन वीडियो से अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन प्रदर्शनों के पीछे कन्हैया, जेएनयू छात्रों या एबीवीपी के छात्रों में से कौन शामिल था.

दो दिन और पुलिस हिरासत में रहेगा कन्हैया कुमार

जेएनयू में राष्ट्र विरोधी लगाने के मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट ने छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दो और दिन तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.

JNU में लगाए गए राष्ट्र विरोधी नारों की बीजेपी ने की निंदा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेएनयू में लगाए गए राष्ट्र विरोधी नारों और आतंकी अफजल गुरू की बरसी आयोजित किए जाने की कड़ी निंदा की है.

शाह ने कहा कि भारत में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस इस मामले का अभिव्यक्ति की आजादी का सहारा लेकर समर्थन करती है तो कांग्रेस के राष्ट्र विरोधी होने का इससे बड़ा सबूत क्या होगा?

सुप्रीम कोर्ट ने अफजल गुरु को आतंकी करार देते हुए फांसी की सजा दी थी, इसके बावजूद भी उसके समर्थन में नारे लगाए गए.
अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (फोटोः ANI)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस से इस मामले पर माफी मांगने को कहा है, साथ ही कांग्रेस से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का समर्थन करने का कारण पूछा है.

वहीं संसद हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों ने कहा हैः ‘रहते हिंदुस्तान में हैं और गीत पाकिस्तान के गाते हैं.’

अगर वे मानते हैं कि राष्ट्र विरोधी लोगों का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए, तो कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए.

जेएनयू मामले पर आतंकी हाफिज सईद ने कहा- ‘मैं बेकसूर हूं’

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने जेएनयू मामले में नाम आने पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी है.

हाफिज सईद ने कहा है कि जेएनयू में कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर जो भी नारेबाजी की गई, उसे लेकर भारत के गृहमंत्री ने उन पर झूठा इल्जाम लगाया है. हाफिज सईद ने कहा कि गृहमंत्री ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाफिज सईद के एक ट्वीट की वजह से कश्मीर की आजादी के नारे लगाए गए.

सईद ने कहा मुझे ये जानकर बहुत अजीब महसूस हुआ. मैंने ऐसी कोई ट्वीट नहीं की. यह ट्वीट एक फर्जी अकाउंट से किया गया. मैंने इस मामले को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन इसे लेकर पूरे भारत के अंदर एक मुद्दा बना दिया गया. भारत के गृहमंत्री ने एक सरकारी बयान देकर पूरा मामला मुझ पर थोप दिया.

हाफिज सईद ने कहा मैं हैरान हूं कि कश्मीर की आजादी को भारत किस तरह देखता है. भारत की 8 लाख फौज जुल्म कर रही है, तो ऐसे में क्या कश्मीरी लोग अपनी आजादी की बात नहीं कर सकते. भारत की ओर से ये कहा जाना कि हाफिज सईद के कहने पर कश्मीरियों ने ये किया, यह पूरी तरह से गलत है.

हाफिज सईद ने कहा कि भारत की ओर से मुझ पर मुंबई हमले का भी झूठा इल्जाम लगाया गया था. हाफिज सईद ने भारत सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि भारत की सियासत पाकिस्तान पर झूठे इल्जाम लगा कर ही चल रही है.

पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर युवक की पिटाई

जेएनयू मामले में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी हो रही है. कोर्ट परिसर में भारत माता की जय के नारे लगा रहे वकीलों ने मीडिया कर्मियों और जेएनयू समर्थकों के साथ बदसलूकी की.

वहीं कोर्ट परिसर के बाहर एक युवक की पिटाई कर दी गई. बीजेपी विधायक ओपी शर्मा पर युवक की पिटाई करने का आरोप लगा है. वहीं ओपी शर्मा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई की मांग को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा हो गया. कन्हैया की रिहाई की मांग कर रहे प्रोफेसर कोर्ट परिसर में ही वकीलों से भिड़ गए. गौरतलब है कि आज पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया कुमार को पेशी पर लाया गया है.

JNU विवाद पर बस्सी ने कहा- कन्हैया लगा रहा था देशद्रोही नारे

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी.एस. बस्सी ने कहा कि जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘’इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि कन्हैया देशद्रोही वाले नारे लगा रहा था.’’

जेएनयू के वीसी ने यूनिवर्सिटी से जुड़े तमाम लोगों से हालात सामान्य करने में मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर ही अकादमिक कामकाज शुरू हो सकेगा.

इस दौरान स्टूडेंट्स और टीचर वीसी ऑफिस के सामने घंटों विरोध प्रदर्शन करते रहे.

अमित शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि अफजल गुरु की तारीफ करने वालों का समर्थन करके राहुल जी किस तरह की देशभक्त‍ि दिखा रहे हैं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘कांग्रेस की राष्ट्रवाद की परिभाषा क्या है? राहुल गांधी राष्ट्रवाद और राष्ट्रविरोध के बीच फर्क नहीं कर सकते.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सियासी गलियारों में खूब उबाल खा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेता भी इस अहम मसले पर लगातार टीका-टिप्पणी कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 Feb 2016,12:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT