मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पापा ने नीतीश कुमार से कभी समझौता नहीं किया- चिराग पासवान

पापा ने नीतीश कुमार से कभी समझौता नहीं किया- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर अहंकारी होने का लगाया आरोप

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Updated:
Chirag Paswan| चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर अहंकारी होने का लगाया आरोप
i
Chirag Paswan| चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर अहंकारी होने का लगाया आरोप
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) में दो फाड होने के बाद पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को खुला पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान ने कभी भी नीतीश कुमार से समझौता नहीं किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश ने रामविलास पासवान को अपमानित करने और राजनीतिक तौर पर समाप्त करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा.

जेडीयू ने हमेशा हमारी पार्टी तोड़ने का काम किया

एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने लिखे अपने भावुक पत्र में कहा कि जेडीयू ने हमेशा से एलजेपी को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने पत्र में लिखा,

‘’ साल 2005 फरवरी के चुनाव में हमारे 29 विधायकों को तोड़ा गया और साथ ही हमारे बिहार के प्रदेश अध्यक्ष को भी तोड़ने का काम किया गया. साल 2005 में नवंबर में हुए चुनाव में सभी हमारे जीते हुए एक विधायक को भी तोड़ने का काम जेडीयू ने ही किया.’’

चिराग ने आगे लिखा, '' 2020 में जीते हुए एक विधायक को भी तोड़ने का काम जेडीयू द्वारा ही किया गया . अब एलजेपी के 5 सांसदों को तोड़ जेडीयू ने अपनी 'बांटो और शासन करो' की रणनीति को दोहराया है.''

उन्होंने पत्र में आगे कहा कि रामविलास पासवान के जीवन में कई बार नीतीश द्वारा उनकी राजनीतिक हत्या का प्रयास किया गया. दलित और महादलित में बंटवारा करवाना उसी का एक उदाहरण है. उन्होंने पत्र में लिखा,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘’ हमारे नेता रामविलास पासवान जी ने और मैंने दलित और महादलित समुदाय में कभी कोई अंतर नहीं समझा. सबको एकजुट कर अनुसूचित जाति के लोगों के लिए संघर्ष किया लेकिन नीतीश कुमार जी ने मुझे और मेरे पिता को अपमानित करने का और राजनीतिक तौर पर समाप्त करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. इतना कुछ होने पर भी हमारे नेता रामविलास पासवान जी नहीं झुके.’’

नीतीश कुमार अहंकार में हैं- चिराग

चिराग ने अपने चार पन्नों के पत्र में कहा कि नेता रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने पर जहां एक तरफ देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता फोन कर हालाचाल पूछ रहे थे तो वहीं नीतीश कुमार का ये कहना '' उनकी तबीयत खराब है, मालूम नहीं है'' उनके अंहकार को दर्शाता है.

एलजेपी नेता ने आगे कहा कि हमारे नेता को अपमानित करने की पराकाष्ठा तब हुई जब राज्यसभा के दौरान नीतीश कुमार ने हमारे नेता को मजबूर किया कि वो उनके पास जाए और उनसे मदद की गुहार लगाए, जबकि सीटों के बंटवारे के लिए पहले ही गठबंधन में यह तय हो गया था . इसकी घोषणा भाजपा के अध्यक्ष द्वरा सार्वजनिक तौर पर की गई थी. चिराग पासवान ने लिखा,

‘’ मुझे ताज्जुब होता है कि पार्टी से निष्कासित सांसद कैसे एक ऐसे व्यक्ति के साथ खड़े हो सकते है, जिन्होंने हमेशा हमारे नेता रामविलास पासवान जी को ही नहीं बल्कि बिहार की जनता को धोखा देने का काम किया.’’

परिवार के टूटने का दुख है- चिराग

उन्होंने आगे लिखा, '' परिवार के टूटने का दुख मुझे जरूर है. पापा ने पूरा जीवन पार्टी के साथ-साथ अपने भाईयों को भी आगे बढ़ाने का काम किया . आज उनको गए 9 महीने भी नहीं हुए और अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए उन्होंने परिवार का साथ छोड़ दिया और आदरणीय रामविलास पासवान की विचारधारा को चकनाचूर कर एक ऐसे व्यक्ति की शरण में गए जिनके खिलाफ हमारे नेता सदैव अपनी आवाज को बुलंद करते रहे.''

चिराग पासवान ने अपने पत्र के अंत में कार्यकतार्ओं के के लिए लिखा, '' साथियों, आने वाले समय में हम सबको एक लंबी और राजनीतिक और सैद्धांतिक लड़ाई लड़नी है. ये लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के अस्तित्व की नहीं बल्कि रामविलास पासवान के विचारधारा को बचाने की है.'' उन्होने वादा करता हुए कहा कि एलजेपी हमारी थी और हमारी रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Jun 2021,04:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT