advertisement
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने के लिए तैयार है. चिराग ने साफ किया कि एलजेपी इस बार 'टोकन के रूप में दी जाने वाली सीटों को’ स्वीकार नहीं करेगी.
बता दें कि बीजेपी ने 10 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.
चिराग ने कुछ दिनों पहले कहा था कि एलजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के नेतृत्व में लड़ना पसंद करेगी और पार्टी के इस फैसले से एनडीए को अवगत करा दिया गया है. इसके बाद उन्होंने 11 नवंबर को कहा, “अब गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. हम आज देर शाम तक फैसला लेंगे क्योंकि एलजेपी अपने दम पर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.’’
इसके अलावा चिराग ने कहा, “अगर हमें गठबंधन के तहत वैसी सीटें मिलती हैं, जहां हमारी पार्टी ने ना तो खुद को ठीक से तैयार किया है और ना ही मजबूत उम्मीदवार हैं, तो हमने इस तरह की सीटों पर चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है.’’
चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी की झारखंड इकाई का विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने का लगातार दबाव रहा है और राज्य इकाई ने 37 ऐसी सीटों की लिस्ट एलजेपी केंद्रीय कार्यालय भेजी है, जिन पर वो चुनाव लड़ना चाहती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Nov 2019,07:50 AM IST