advertisement
बिहार के बड़े नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रामविलास पासवान ने अपनी लोक जनशक्ति पार्टी के सभी बड़े फैसले लेने की जिम्मेदारी अपने बेटे चिराग पासवान को सौंप दी है. रामविलास पासवान ने कहा कि उनके बेटे चिराग लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर बातचीत में पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
रामविलास पासवान ने कहा, ‘‘चिराग के सभी फैसले लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष के फैसले माने जाएंगे.''
रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के 19वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. साल 1969 में विधायक बनने वाले रामविलास पासवान 2019 में राजनीति में 50 साल पूरे कर लेंगे.
बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बुधवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे पर किसी भी ‘असम्मानजनक' समझौते को बर्दाश्त नहीं करेगी.
एलजेपी के 19वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इस बार गठबंधन में जेडीयू के जुड़ने के कारण सबसे बड़े भागीदार के नाते बीजेपी को अपने सहयोगियों के लिए और सामंजस्य बनाना होगा.
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला जल्द सामने आयेगा. उन्होंने उन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया कि 2014 की तुलना में एलजेपी को कम सीटें दी जा सकती हैं.
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर आरएलएसपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के बारे में चिराग ने कहा:
उन्होंने कहा, ‘‘एनडीए में होते हुए विपक्षी नेताओं से बात कर कुशवाहा दो नाव पर सवार होने का प्रयास कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह एनडीए के घटक के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined