advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 का लोकसभा चुनाव गुजरात की राजकोट सीट से लड़ सकते हैं. न्यूज चैनल TV9 ने यह खबर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने अभी मोदी के गुजरात की इस लड़ने की पुष्टि नहीं की है. गुजरात की इस सीट से बीजेपी के मोहनभाई कुंदरिया मौजूदा एमपी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में दो सीटों उत्तर प्रदेश के बनारस और गुजरात के वडोदरा से लड़ी थी और दोनों जीती थीं. वाराणसी में उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उतरे थे. जबकि कांग्रेस ने राजकोट सीट से मोदी के खिलाफ मधुसूदन मिस्त्री को लड़ाया था. हालांकि चुनाव नियमों का पालन करते हुए मोदी को वडोदरा सीट खाली करनी पड़ी थी. राष्ट्रीय राजनीति में उतरने से पहले पीएम मोदी गुजरात के तीन बार में सीएम रह चुके हैं.
यह खबर डेवलप हो रही है. जैसी ही नई सूचना मिलेगी. हम इसे अपडेट करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Jan 2019,11:12 AM IST