मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Congress List: पूर्व CM, खड़गे के दामाद को टिकट, अमित शाह के सामने होंगी सोनल पटेल

Congress List: पूर्व CM, खड़गे के दामाद को टिकट, अमित शाह के सामने होंगी सोनल पटेल

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेसी के कई नेताओं के बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को टिकट मिला है. पार्टी ने दलबदलुओं पर भी भरोसा जताया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Congress List: पूर्व CM, खड़गे के दामाद को टिकट, अमित शाह के सामने होंगी सोनल पटेल</p></div>
i

Congress List: पूर्व CM, खड़गे के दामाद को टिकट, अमित शाह के सामने होंगी सोनल पटेल

(फोटो: X)

advertisement

Congress Lok Sabha Candidate List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार (21 मार्च) को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें लोकसभा में अपने नेता अधीर रंजन चौधरी को एक बार फिर पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से और अनुभवी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य को कोलकाता उत्तर से मैदान में उतारा गया है. हालांकि, इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है, जहां पहले फेज में ही वोटिंग होनी है.

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में क्या खास है?

किन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान?

कांग्रेस ने इस लिस्ट में 57 प्रत्याशियों की घोषणा की, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की सीट शामिल है. हालांकि, इस लिस्ट में भी पार्टी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की.

कांग्रेस की लिस्ट में क्या खास?

इस लिस्ट की खास बात यह है कि कई कांग्रेसी नेताओं के परिवार के सदस्यों, मौजूदा विधायकों और दलबदलुओं को भी टिकट दिया गया है. पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश की दो, गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, महाराष्ट्र की सात, राजस्थान की छह, तेलंगाना की पांच, पश्चिम बंगाल की आठ और पुडुचेरी की एक सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

किस सीट पर कौन प्रत्याशी?

पश्चिम बंगाल में, पार्टी ने मालदा दक्षिण के सांसद अबू हासेम खान चौधरी की जगह उनके बेटे ईशा खान चौधरी को मैदान में उतारा है और जंगीपुर से दिवंगत कांग्रेस नेता अब्दुस सत्तार के पोते मोहम्मद मुर्तजा हुसैन को टिकट दिया है. पुरुलिया में पार्टी ने अपने दिग्गज नेता नेपाल महतो को मैदान में उतारा है.

कर्नाटक में कई मंत्रियों के बेटे-बेटी को टिकट

कर्नाटक में, पार्टी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जारकीहोली की बेटी प्रियंका जारकीहोली को चिक्कोडी से, परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को बेंगलुरु दक्षिण, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के बेटे मृणाल रवींद्र हेब्बालकर को बेलगाम और कृषि विपणन मंत्री शिवानंद पाटिल की बेटी संयुक्ता एस पाटिल बागलकोट, वन मंत्री ईश्वर खंड्रे के बेटे सागर खंड्रे को बीदर से मैदान में उतारा गया है.

डोड्डामणि सीट से कांग्रेस अध्यक्ष खड़ेगे के दामाद को टिकट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के क्षेत्र गुलबर्गा में कांग्रेस ने उनके दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को मैदान में उतारा है. बेंगलुरु सेंट्रल से कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के रहमान खान के बेटे मंसूर अली खान को टिकट दिया है.

दावणगेरे में कांग्रेस ने अनुभवी शमनूर शिवशंकरप्पा की बहू प्रभा मल्लिकार्जुन को मैदान में उतारा है. उनके पति सिद्धारमैया सरकार में मंत्री हैं.

पार्टी ने रायचूर (एसटी) से जी कुमार नाइक, कोप्पल से के. राजशेखर बसवराज हितनाल, धारवाड़ से विनोद आसुती, उत्तर कन्नड़ से अंजलि निंबालकर को टिकट दिया है. वहीं, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए उडुपी चिकमंगलूर से जयप्रकाश हेगड़े, दक्षिण कन्नड़ से पद्मराज, बेंगलुरु उत्तर से पूर्व राज्यसभा सांसद एम वी राजीव गौड़ा को टिकट दिया गया है.

महाराष्ट्र में सुशील कुमार शिंदे की बेटी को टिकट

महाराष्ट्र में, दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति सोलापुर (एससी-आरक्षित) और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और विधायक केसी पडवी के बेटे गोवल पडवी नंदुरबार (एसटी-आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र) को टिकट मिला है.

गुजरात में दो मौजूदा विधायकों को टिकट

गुजरात की 11 सीटों पर घोषित प्रत्याशियों में से दो मौजूदा विधायक हैं. पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और अंकलव विधायक अमित चावड़ा अपना पहला लोकसभा चुनाव आणंद से लड़ेंगे क्योंकि पूर्व सांसद भरतसिंह सोलंकी, जो चावड़ा के चचेरे भाई हैं, जिन्होंने हाल ही में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

चावड़ा आणंद के पूर्व लोकसभा सांसद ईश्वरभाई चावड़ा के पोते हैं, जो गुजरात के पूर्व सीएम और भरतसिंह के पिता माधवसिंह सोलंकी के ससुर थे.

पार्टी ने खेडब्रह्मा के मौजूदा विधायक और आदिवासी नेता डॉ. तुषार चौधरी को भी साबरकांठा से मैदान में उतारा है. तुषार दो बार के लोकसभा सांसद और गुजरात के पूर्व सीएम अमरसिह चौधरी के बेटे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमित शाह के सामने होंगी सोनल पटेल

वहीं, गुजरात महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनल पटेल को गांधीनगर से टिकट दिया गया है. इस सीट से बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मैदान में हैं. सोनल वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमन पटेल की बेटी हैं. जबकि वर्तमान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जेनी थुम्मार अमरेली से चुनाव लड़ेंगी. वो अमरेली के पूर्व सांसद वीरजी थुम्मा की बेटी हैं.

तेलंगाना में विधानसभा अध्यक्ष के बेटे को टिकट

तेलंगाना में पार्टी ने जी रंजीत रेड्डी को चेवेल्ला से मैदान में उतारा है. इस सीट से मौजूदा सांसद रेड्डी कुछ दिन पहले भारत राष्ट्र समिति (BRS) से कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष गदाम प्रसाद के बेटे गद्दाम वामसी कृष्णा को पेद्दापल्ले से मैदान में उतारा है.

मल्काजगिरी में, पार्टी विकाराबाद जिला परिषद की अध्यक्ष पटनम सुनीता महेंद्र रेड्डी को मैदान में उतारा है, जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं हैं. वह भी बीआरएस से कांग्रेस में शामिल हुई हैं.

जी किशन रेड्डी के सामने होंगे दानम नागेंद्र

एमएलसी पटनम महेंद्र रेड्डी की पत्नी पटनम सुनीता महेंदर रेड्डी का मुकाबला बीजेपी के एटाला राजेंदर से मल्काजगिरि में होगा. खैरताबाद के विधायक दानम नागेंद्र, जो पिछले हफ्ते बीआरएस छोड़कर कांग्रेस में आए हैं, उन्हें सिकंदराबाद से मैदान में उतारा गया है. उनका मुकाबला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से होगा.

नगरकुर्नूल से पार्टी ने डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क मल्लू के भाई मल्लू रवि को मैदान में उतारा है. इस सीट से मौजूदा सांसद पी रामुलु बीजेपी में शामिल हो गए थे.

पुणे में MLA रवींद्र धांगेकर को टिकट

महाराष्ट्र की अमरावती (एससी) सीट पर पार्टी ने दरियापुर विधायक बलवंत वानखेड़े को मैदान में उतारा है. पुणे में भी पार्टी ने मौजूदा विधायक रवींद्र धांगेकर को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला पुणे के पूर्व मेयर और बीजेपी उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल से होगा.

कोल्हापुर में उम्मीदवार शाहू छत्रपति महाराज हैं, जो छत्रपति शाहू महाराज के वंशज हैं. पूर्व विधायक वसंत चव्हाण नांदेड़ से चुनाव लड़ेंगे, जो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का गृह जिला है. उनका मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद प्रतापराव चिखलीकर से होगा. लातूर के प्रसिद्ध डॉक्टर शिवाजी कल्गे लातूर (एससी) से उम्मीदवार होंगे. उनका मुकाबला बीजेपी सांसद सुधाकर श्रृंगरे से होगा.

सुनील शर्मा को जयपुर से टिकट

राजस्थान में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किये. इसमें शिक्षाविद् और सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के चेयरमैन सुनील शर्मा को जयपुर, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (RSCPCR) की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल पाली, एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौरा गंगानगर, बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया झालावाड़-बारां और पूर्व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) नेता उम्मेदा राम बेनीवाल बाड़मेर से चुनाव लड़ेंगे.

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व CM नबाम तुकी लड़ेंगे चुनाव

अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी को अरुणाचल पश्चिम और बोसीराम सिराम को अरुणाचल पूर्व से मैदान में उतारा है. पुडुचेरी के वर्तमान सांसद वी वैथिलिंगम को इस सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

कुल मिलाकर कांग्रेस अपनी तीनों लिस्ट मिलाकर 139 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. इसमें पहली लिस्ट में 39, दूसरे में 43 और तीसरे में 57 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT