advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस चुनाव के एग्जिट पोल भी आ चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि लगभग हर बड़ी पार्टी अपने अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रही है. ऐसे में देश की राजनीति से जुड़े सभी अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
सूत्रों के मुताबिक विपक्ष कल राष्ट्रपति एक लेटर देने जाएगा. इस लेटर में राष्ट्रपति से कहा जा सकता है कि सभी उम्मीदवारों की जीत के नोटिफिकेशन नहीं आने और 272 सांसदों के सिग्नेचर का पत्र नहीं मिलने तक वो किसी को भी सरकार बनाने के लिए के लिए आमंत्रित न करे.
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि EVM के साथ छेड़छाड़ नहीं हो सकती है. रावत ने कहा, "जब स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाता है, तब सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि वहां मौजूद होते हैं. पोलिंग के लिए EVM तैयार करते समय मॉक पोल कराया जाता है.
एनसीपी नेता और पूर्व महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयदत्त क्षीरसागर शिवसेना में शामिल हो गए हैं. क्षीरसागर ने सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को एक संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अगले 24 घंटे काफी जरूरी हैं. फर्जी एग्जिट पोल से निराश होने की जरूरत नहीं है. आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी.
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ कोलकाता में पोलिंग स्टेशन नंबर 200 पर वोटिंग जारी है. यहां दोबारा वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग ने यहां हुई झड़प और बूथ कैप्चरिंग के आरोपों के बाद फिर से वोटिंग कराने की फैसला लिया था.
हाल ही में बीजेडी से बीजेपी में शामिल हुए बैजयंत पांडा से सवाल पूछा गया कि क्या चुनाव नतीजों के बाद बीजेडी एनडीए को समर्थन देगी? इस सवाल के जवाब में पांडा ने कहा, हमारे पार्टी अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि हमें 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. हम एनडीए के दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. अगर कोई और पार्टी भी ज्वॉइन करना चाहेगी तो मुझे लगता है बीजेपी उसे मौका देगी.
आंध्र प्रदेश के सीएम टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि राहुल गांधी को पीएम बनाने की बात में कुछ भी गलत नहीं है. नायडू से पूछा गया था कि जेडीएस राहुल को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर देख रही है. जिसके जवाब में नायडू ने कहा, इसमें कुछ गलत नहीं है. रिजल्ट के बाद हम सब बैठकर इस पर चर्चा करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 May 2019,07:53 AM IST